शंकरगढ़ में जल निगम ने भेजे 20 टैंकर
Gangapar News - शंकरगढ़,हिन्दुस्तान संवाद। गर्मी के मौसम में बढ़ती पानी की समस्या से निपटने के लिए नगर
गर्मी के मौसम में बढ़ती पानी की समस्या से निपटने के लिए नगर पंचायत शंकरगढ़ में जिला प्रशासन ने सक्रियता दिखाई है। जल निगम द्वारा नगर पंचायत को अब तक 20 पानी के टैंकर भेजे जा चुके हैं। जिससे लोगों को असानी से पानी पहुंचाया जा सके। अधिशासी अधिकारी न प शंकरगढ अमित कुमार ने जानकारी दी कि यह आपूर्ति निरंतर जारी रहेगी व आवश्यकता अनुसार और टैंकर मगाये जायेगे।नगर पंचायत द्वारा भी पानी आपूर्ति को सुदृढ़ करने के लिए स्वयं के पांच टैंकर शीघ्र खरीदे जा रहे हैं। इसके साथ ही कई नए बोरिंग भी कराए गए हैं, जिनसे टैंकर भरकर सप्लाई दी जाएगी।
विशेष आवश्यकता पड़ने पर पास के पावर प्लांट व सिलिका सैंड इकाइयों से भी जल उपलब्ध कराया जाएगा। प्रशासन के इन प्रयासों से नगरवासियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।