Half naked body of Dalit woman found in Kannauj suspicion of murder after rape कन्नौज में दलित महिला की अर्धनग्न लाश हालत में मिली लाश, रेप के बाद हत्या की आशंका, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsHalf naked body of Dalit woman found in Kannauj suspicion of murder after rape

कन्नौज में दलित महिला की अर्धनग्न लाश हालत में मिली लाश, रेप के बाद हत्या की आशंका

कन्नौज में मक्के की फसल में पानी लगाने गई दलित महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई उसका शव शव खेत में अर्धनग्न हालत में पड़ा मिला। शव की हालत देख रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। उधर, सूचना मिलने पर एसएसपी और सीओ भी मौके पर पहुंचे।

Pawan Kumar Sharma कन्नौजSun, 4 May 2025 02:28 PM
share Share
Follow Us on
कन्नौज में दलित महिला की अर्धनग्न लाश हालत में मिली लाश, रेप के बाद हत्या की आशंका

यूपी के कन्नौज से एक सनसनीखेज में मामला सामने आया है। जहां मक्के की फसल में पानी लगाने गई दलित महिला की धारदार हथियार से हत्या कर शव खेत में फेंक दिया गया। उसके कपड़े अस्त-व्यस्त हालत में थे। शव देख रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। वहीं इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर एसएसपी, सीओ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए।

ये घटना गुरसायगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव तहसियापुर का है। जहां हिमांशु की 35 वर्षीय पत्नी सुशीसाल गांव किनारे अपने खेत में मक्का की फसल में पानी लगाने गई थी। देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी । खेत में भी जाकर देखा तो वह नहीं मिली। इसके बाद परिजन उसकी तलाश करते रहे। रविवार सुबह पड़ोस के गांव का एक किसान अपने खेत में पानी लगाने पहुंचा तो उसने मक्का के खेत में महिला का अस्त व्यस्त शव पड़ा देखा। शव देख उसके होश उड़ गए आनन-फानन वह गांव पहुंचा और लोगों को इसकी जानकारी दी।

ये भी पढ़ें:राजपूत बनकर रह रहा था नोमान, फर्जी चेक से जेवर खरीदे, पोल खुलते ही मचा हड़कंप
ये भी पढ़ें:प्रेमिका शादी रुकवाने के लिए आशिक ने रची साजिश, दोस्तों के साथ मिलकर फेंका तेजाब
ये भी पढ़ें:बर्गर न मिलने पर महिला ने काटा अपना हाथ, अधिकारियों के पास पहुंचकर हुई बेहोश

शव मिलने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। पुलिस को मामले की सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। उधर हत्या की खबर पर एसपी विनोद कुमार और सीओ सिटी कमलेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने मामले को लेकर जानकारी ली। वहीं, सूचना पर पहुंची डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने भी मामले में साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इस मामले में एसपी विनोद कुमार ने बताया कि महिला की हत्या कर शव खेत पर फेंका गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।