गर्लफ्रेंड की शादी रुकवाने के लिए सनकी आशिक ने रची खौफनाक साजिश, दोस्तों के साथ मिलकर फेंका तेजाब
मऊ में से घर लौट रही एक युवती पर बाइक सवार बदमाशों ने तेजाब से हमला कर दिया गया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। शनिवार को पुलिस ने युवती के प्रेमी संग तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया।

यूपी के मऊ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बैंक से घर लौट रही एक युवती पर तेजाब से हमला कर दिया गया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। शनिवार तड़के पुलिस ने युवती के प्रेमी संग तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि युवती के प्रेमी ने ही उस पर अपने दो दोस्तों के जरिये तेजाब फेंकवाया था। 27 मई को प्रेमिका की शादी होने वाली थी, वह चाहता था कि शादी रुक जाए।
ये घटना जिले के घोसी क्षेत्र के एक गांव का है। जहां 27 वर्षीय एक युवती गुरुवार दोपहर बैंक से पैसा निकालकर साइकिल से घर लौट रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों ने पीछे से तेजाब फेंककर भाग गए। युवती गंभीर रूप से झुलस गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उसे आजमगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी इलामारन ने विशेष टीम गठित की। जांच में सामने आया कि युवती का कनकूडीह के रहने वाले रामजन्म सिंह पटेल से पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। रामजन्म शादीशुदा होने के बाद भी उससे शादी करना चाहता था। इसी बीच युवती की शादी कही और तय हो गई।
युवती की 23 मई को तिलक और 27 मई को शादी की फिक्स हुई। रामजन्म को जब ये जानकारी मिली तो वह युवती पर शादी न करने का दबाव बनाया लेकिन वह नहीं मानी। इसके बाद रामजन्म ने अपने दोस्तों लैरोदोनवार के रहने वाले मनोज यादव और चिरइया के रहने वाल प्रदीप यादव से तेजाब फेंकवाने की साजिश रची। पुलिस ने शनिवार की भोर में असना नहर के पास से रामजन्म को गिरफ्तार कर लिया। इसके कुछ देर बाद मनोज और प्रदीप को नदवासराय अंडरब्रिज के पास से पकड़ लिया। एसपी इलामारन ने बताया कि मुख्य आरोपी समेत तीनों की गिरफ्तारी कर ली गई है। घटना में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद कर लिया गया है।