मथुरा में भीषण सड़क हादसा, थार और टेंपो की जोरदार टक्कर के बाद डंपर ने रौंदा, 4 की मौत
मथुरा में एक तेज रफ्तार थार और सवारी टेंपो की जोरदार टक्कर हो गई। तभी पीछे से आ रही डंपर ने कई लोगों को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए।

यूपी के मथुरा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक तेज रफ्तार थार और सवारी टेंपो की जोरदार टक्कर हो गई। तभी पीछे से आ रही डंपर ने कई लोगों को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये हादसा जैत थाना क्षेत्र के रामताल नगला की रोप पर स्थित कृष्णा कुटीर के पास हुआ। जहां तेज रफ्तार के कहर से चार लोगों की जिंदगियां कुछ सेंकड में खत्म हो गईं। थार और टेंपों की बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद सड़क पर जब यात्रियों में चीख पुकार मची तभी पीछे से आ रहे डंपर ने कई लोगों को कुचल दिया। जिससे चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सड़क पर खून से शव पड़े पड़े थे। घटनास्थल देख राहगीरों के होश उड़ गए। उधर, सूचना पर जब पुलिस भी मौके पर पहुंची तो उन्हें भी शव को पोस्टमार्टम भेजने के लिए मशक्कत करनी पड़ी।
पीलीभीत में कार ने बाइक को मारी टक्कर, तीन की मौत
उधर, पीलीभीत जिले के बीसलपुर-पीलीभीत राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से एक महिला और दो पुरुषों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। दुर्घटना शुक्रवार शाम बरखेड़ा थाना क्षेत्र के मछवाखेड़ा गांव के पास हुई।
बरखेड़ा थाने के प्रभारी (एसएचओ) प्रदीप कुमार विश्नोई ने मीडिया को बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटना में शामिल कार जब्त कर ली गई है। उन्होंने कहा, “औपचारिक शिकायत मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”