बार के बाहर युवती से हुई छेड़छाड़,हंगामा
Pilibhit News - टनकपुर हाईवे पर छतरी चौराहे के पास एक युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई। युवती ने डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी युवक पुलिस को देखकर भाग गए, लेकिन इस मामले में कोई तहरीर...

पीलीभीत। टनकपुर हाईवे पर छतरी चौराहे के समीप स्थित बार के पास से एक युवती निकल रही थी। इस दौरान बार के बाहर खड़े कुछ लोगों ने उसके ऊपर फब्तियां कस दी। जिस पर युवती ने विरोध किया तो आरोपी युवक उसको परेशान करने लगे। इस पर युवती ने डायल 112 पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। थाना सुनगढ़ी पुलिस भी आ गई। पुलिस को देखकर छेड़छाड़ करने वाले युवक वहां से भाग गए। हालांकि इस मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी पवन कुमार पाण्डेय ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है और न ही कोई तहरीर पुलिस को दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।