Neighbor Dispute Leads to Assault and Stabbing in Pilibhit पत्थर फेंके,विरोध पर चाकू मारकर किया घायल, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsNeighbor Dispute Leads to Assault and Stabbing in Pilibhit

पत्थर फेंके,विरोध पर चाकू मारकर किया घायल

Pilibhit News - पीलीभीत में पड़ोसियों के बीच विवाद के बाद ईट-पत्थर फेंके गए। जब महिला ने शिकायत की, तो आरोपियों ने चाकू से हमला किया। कोतवाली पुलिस ने महिला की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। घायल...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 3 May 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
पत्थर फेंके,विरोध पर चाकू मारकर किया घायल

पीलीभीत। पड़ोसियों के बीच हुए विवाद के बाद घर में पड़ोसियों ने ईट-पत्थर फेंके। विरोध करने पर आरोपियों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। कोतवाली पुलिस ने महिला की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास स्थित कांशीराम कॉलोनी निवासी शहाना पत्नी स्वर्गीय अहमद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि कॉलोनी की ही निवासी शबीना तथा उनके बच्चे कशिश, वासिफ और इसी बिल्डिंग में पीछे रहने वाली ज्योति और इसकी पुत्री चांदनी ने मिलकर उसके घर पर ईट-पत्थर फेंके हैं। जब वह इसकी शिकायत करने आरोपियों के घर गई तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की।

उसके चाकू मार दिया। जिससे वह घायल हो गई। पुलिस ने घायल का मेडीकल कराकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।