पहली कमेटी की जांच बेनतीजा, दूसरी बनाई गई
Varanasi News - वाराणसी के कैंट स्टेशन पर दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस का इंजन बेपटरी हो गया। सुपरवाइजर स्तर की चार सदस्यीय टीम घटना का कारण नहीं ढूंढ सकी। अब अधिकारियों की एक नई चार सदस्यीय समिति ने जांच शुरू कर दी है।...

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कैंट स्टेशन पर दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस के इंजन बेपटरी होने के मामले में सुपरवाइजर लेवल की चार सदस्यीय टीम घटना का कारण नहीं तलाश सकी। अब अधिकारियों की चार सदस्यीय समिति ने जांच शुरू की है। इसमें परिचालन, स्थायी पथ, लोको और सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन विभागों के अफसर शामिल हैं। सोमवार तक इसकी रिपोर्ट आने की उम्मीद है। जांच में पटरियों में गड़बड़ी, लोको पायलट की लापरवाही, इंजन की स्पीड जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जांच की जा रही है। बीते गुरुवार को दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस का इंजन रिवर्सल के दौरान कैंट स्टेशन के काशी छोर स्थित सीएमएस क्रॉसिंग पर बेपटरी हो गया था।
जिससे दो घंटे तक प्लेटफार्म नम्बर एक से पांच तक गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ। आधा दर्जन ट्रेनों को कैंट, काशी, वाराणसी सिटी और अन्य स्टेशनों पर रोक दिया गया था। वाराणसी दौरे पर आए डीआरएम (उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल) एसएम शर्मा ने घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की थी। इसके सदस्यों ने लोको पायलट से पूछताछ, पटरियों और सिग्नल की गहन छानबीन के बाद शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट दी लेकिन इसमें घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। इसके बाद डीआरएम के निर्देश पर अफसरों की दूसरी समिति गठित की गई। अपर मंडल रेल प्रबंधक लालजी चौधरी ने बताया कि समिति ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।