Amid rising tensions with Pakistan holidays in arms factories cancelled orders issued to increase production पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच आर्म्स फैक्ट्रियों में छुट्टियां रद्द, उत्पादन बढ़ाने का आदेश, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsAmid rising tensions with Pakistan holidays in arms factories cancelled orders issued to increase production

पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच आर्म्स फैक्ट्रियों में छुट्टियां रद्द, उत्पादन बढ़ाने का आदेश

बंगाल के कसीपुर स्थित गन एंड शेल फैक्ट्री के एक कर्मचारी ने टीओआई से पुष्टि की कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए शुक्रवार को छुट्टियां रद्द करने का आदेश जारी किया गया है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 06:32 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच आर्म्स फैक्ट्रियों में छुट्टियां रद्द, उत्पादन बढ़ाने का आदेश

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए म्यूनिशन्स इंडिया लिमिटेड (MIL) ने अपने कर्मचारियों की लंबी छुट्टियां रद्द कर दी हैं। देशभर में इस कंपनी के 12 आयुध निर्माण यूनिट हैं। कंपनी ने अधिकतर संयंत्रों में कर्मचारियों को दो दिनों से अधिक की छुट्टी न लेने का निर्देश दिया है। यह आदेश अगले दो महीनों के लिए लागू रहेगा। हालांकि MIL के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस फैसले को पहलगाम हमले के बाद की स्थिति से जोड़ने से इनकार किया है।

उनका कहना है कि अप्रैल महीने के उत्पादन लक्ष्यों को पूरा न कर पाने के कारण यह कदम उठाया गया है। चंद्रपुर से जबलपुर तक फैक्ट्रियों में उत्पादन बढ़ाने का दबाव बताया जा रहा है। चंद्रपुर संयंत्र के अधिकारियों ने बताया कि वैश्विक निर्यात आदेशों की वजह से उत्पादन को तेज करना अनिवार्य हो गया है।

MIL ने अपने कर्मचारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “यदि हमें उत्पादन तेज करना है तो हमें तत्पर रहना होगा। लेकिन पूरे देश में फैली 12 फैक्ट्रियों में छुट्टियां रद्द करने का कोई आधिकारिक निर्णय नहीं लिया गया है।”

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जबलपुर के खमरिया स्थित आयुध फैक्ट्री के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि आदेश राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से जारी किया गया है। इटारसी स्थित आयुध फैक्ट्री के एक अन्य अधिकारी ने भी यही बात दोहराई। गुरुवार को जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि आपात स्थिति में कर्मचारी उचित प्राधिकरण से छुट्टी की अनुमति ले सकते हैं।

बंगाल के कसीपुर स्थित गन एंड शेल फैक्ट्री के एक कर्मचारी ने टीओआई से पुष्टि की कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए शुक्रवार को छुट्टियां रद्द करने का आदेश जारी किया गया है। वहीं कोलकाता स्थित एक अधिकारी ने टिप्पणी से इनकार करते हुए केवल इतना कहा कि वर्तमान परिस्थिति में छुट्टियां रद्द करना तार्किक निर्णय हो सकता है। ओडिशा के बलांगीर में स्थित बडमाल आयुध फैक्ट्री में भी 60 दिनों के लिए सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

महाराष्ट्र के भंडारा स्थित आयुध फैक्ट्री, जहां शक्तिशाली विस्फोटक RDX और HMX का निर्माण होता है, वहां ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है। रक्षा उत्पादन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हमने आयुध फैक्ट्रियों को लेकर ऐसा कोई आधिकारिक सर्कुलर जारी नहीं किया है, लेकिन कुछ सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों ने आंतरिक रूप से अपने कर्मचारियों को मौजूदा हालातों के कारण छुट्टी से बचने का निर्देश दिया है।”

भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ (BPMS) के अध्यक्ष मुकेश सिंह ने कहा, “हमें MIL में कार्यरत कर्मचारियों से जानकारी मिली है कि उनकी छुट्टियां रद्द की गई हैं, हालांकि कंपनी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।”