Shah Rukh Khan Stammer in Darr was Out of Fear Reveals Writer Honey Irani डर की वजह से था शाहरुख खान का हकलाना, 'क..क..क.. किरण' बोलना कई चीजों को दिखाता है, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShah Rukh Khan Stammer in Darr was Out of Fear Reveals Writer Honey Irani

डर की वजह से था शाहरुख खान का हकलाना, 'क..क..क.. किरण' बोलना कई चीजों को दिखाता है

शाहरुख खान और सनी देओल की साल 1993 में आई फिल्म डर कई वजहों से आज भी चर्चा का विषय रहती है। फिल्म में शाहरुख खान का हकलाकर बोलना उनकी पहचान सा बन गया, लेकिन असल में यह किरदार में जान बूझकर रखा गया था।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 06:41 AM
share Share
Follow Us on
डर की वजह से था शाहरुख खान का हकलाना, 'क..क..क.. किरण' बोलना कई चीजों को दिखाता है

शाहरुख खान की फिल्म 'डर' को रिलीज हुए तीन दशक से ज्यादा वक्त हो चुका है लेकिन आज भी उनका किरदार चर्चा का विषय रहता है। जहां किसी ने इस किरदार को बुरा बताया तो वहीं कुछ ने इसकी तारीफों के पुल बांध दिए। हर किसी का अपना नजरिया है, लेकिन फिल्म की राइटर हनी ईरानी ने राहुल (डर में शाहरुख खान के किरदार) को लेकर अब कुछ दिलचस्प बातें बताई हैं। उन्होंने शाहरुख खान के किरदार की मेंटल स्टेट को लेकर बात की है कि वह जैसा आपको फिल्म में नजर आता है वैसा क्यों नजर आता है।

शाहरुख खान का हकलाना डर की वजह से

हनी ईरानी ने फ्राइडे टॉकीज के साथ बातचीत में बताया कि राहुल का 'क.. क.. क.. किरण' बोलना उसके डर और पागलपन को दिखाता है। उन्होंने बताया कि राहुल का हकलाना उसके किरदार के भीतरी डर और असुरक्षा के भाव का अक्स दिखाता है। हनी ईरानी ने बताया कि उसकी आवाज ऐसी है क्योंकि वह अंदर से खुद डरा हुआ रहता है। फिल्म की राइटर ने कहा, "यहां तक कि जब वो उसका (किरण का) नाम भी लेता है, तो वह इतना डरा हुआ होता है कि हकलाने लगता है।" राहुल में रिजेक्ट होने का डर और भीतर गहराई में अस्थिर होना उसके किरदार की बुनियाद है।

हवस का भूखा सेक्सुअल किरदार नहीं राहुल

साल 1993 में आई इस फिल्म के बारे में बात करते हुए हनी ईरानी ने बताया कि यह किरदार कभी भी एक हवस के भूखे सेक्सुअल हमलावर के तौर पर नहीं लिखा गया था। बल्कि उन्होंने उसे इस तरह लिखा कि वह वो इंसान है जिसे वाकई में लगता है कि वो प्यार में है। फिल्म के किरदार के बारे में बताते हुए ईरानी ने कहा कि ऐसे मौके आते हैं जहां किरण को शारीरिक तौर पर नुकसान पहुंचा सकता है, लेकिन वो ऐसा नहीं करता है। हनी ने कहा, "जब दोनों नाव पर होते हैं तब वह चाहता तो उसका रेप कर सकता था, लेकिन वो ऐसा नहीं करता है।"

पहले आमिर खान को ऑफर हुई थी फिल्म

शाहरुख खान और जूही चावला स्टारर इस फिल्म में सनी देओल और अनुपम खेर ने भी अहम किरदार निभाए थे। लेकिन क्या आपको पता है कि यह फिल्म शाहरुख खान से पहले आमिर खान को ऑफर की गई थी। आमिर खान ने उस वक्त चोपड़ा यश साहब के साथ अनबन के चलते फिल्म छोड़ दी, वहीं जब राहुल का किरदार सनी देओल को ऑफर किया गया तो उन्होंने विलेन की बजाए हीरो का किरदार निभाना चुना। वहीं शाहरुख खान ने बिना देर लगाए फौरन इस किरदार को लपक लिया और आगे जो हुआ वो इतिहास है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।