Jhanak Upcoming Spoiler Alert Jhanak Makes Friend With Kanika Pledge to make villagers new thing star plus serial Jhanak Spoiler: कनिका की कहानी जान झनक बढ़ाएगी दोस्ती का हाथ, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीJhanak Upcoming Spoiler Alert Jhanak Makes Friend With Kanika Pledge to make villagers new thing star plus serial

Jhanak Spoiler: कनिका की कहानी जान झनक बढ़ाएगी दोस्ती का हाथ

स्टार प्लस के सीरियल झनक में अब झनक गांववालों से अपना रिश्ता बना रही है। कनिका की नाराजगी के बाद भी झनक अब उसके साथ रिश्ता बनाने की पहल कर रही है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
Jhanak Spoiler: कनिका की कहानी जान झनक बढ़ाएगी दोस्ती का हाथ

स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि झनक एक गांव में पहुंच गई है। वहीं, अनिरुद्ध अप्पू दीदी की तबीयत को लेकर परेशान है। बोस परिवार में सभी लोग अप्पू की तबीयत को लेकर परेशान हैं। हालांकि, इस मुश्किल घड़ी में भी बिपाशा अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है। झनक अपनी नई जिंदगी में लोगों से घुलने-मिलने लगी है। अनिरुद्ध को झनक के जीवन का फिलहाल कोई भी अंदाजा नहीं है। 

कनिका से दोस्ती करेगी झनक

पराशर की दोस्त कनिका झनक को बिलकुल पसंद नहीं करती है। वो बात-बात को झनक को ताने मारती है। कनिका की नाराजगी की बात भी झनक कनिका से रिश्ता बनाने की कोशिश कर रही है। झनक को जैसे ही पता चलता है कि शहर के किसी लड़के ने कनिका के साथ धोखा किया है और उसके एक बच्चा था जिसकी मौत हो गई है। झनक को उसके लिए बुरा लगता है।

गांववालों को कुछ नया सीखाएगी झनक

झनक कनिका से दोस्ती करने के लिए उसे अपना बच्चा पकड़ा देती है। वो कनिका से कहती है कि अब वही उसके बच्चे का ध्यान रखेगी। झनक साथ ही गांव की सभी लड़कियों को सिलाई की कोई नई कला सिखाएगी। 

बिपाशा की बदतमीजी पर फूटा दादी का गुस्सा

इधर बोस परिवार में बिपाशा के ड्रामे खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। बिपाशा लाल, अनिरुद्ध के माता-पिता से बदतमीजी से बात करेगी। वो कहेगी कि कोई कितनी भी कोशिश कर ले, वो इस घर को छोड़कर नहीं जाएगी। बिपाशा की हरकत देख अनिरुद्ध की दादी का भी उसपर गुस्सा फूट जाता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।