एकंबा पंचायत में फार्मर रजिस्ट्री कैंप का आयोजन
जलालगढ़, एक संवाददाता। शनिवार को जलालगढ़ के प्रखंड के एकंबा पंचायत के सरकार भवन में फार्मर रजिस्ट्री कैंप का आयोजन हुआ। कर्मचारी सद्दाम हुसैन ने क

जलालगढ़, एक संवाददाता। शनिवार को जलालगढ़ के प्रखंड के एकंबा पंचायत के सरकार भवन में फार्मर रजिस्ट्री कैंप का आयोजन हुआ। कर्मचारी सद्दाम हुसैन ने कहा कि कैंप में आवेदक को उपस्थित होना होगा। कैंप में किसान सलाहकार वरुण कुमार, कृषक समन्वयक सरवन कुमार, कर्मचारी सद्दाम हुसैन ने बताया कि अब तक 300 से अधिक किसानों का ईकेवाईसी हुआ है। यह कैंप लगातार एकंबा पंचायत के सरकार भवन में चलता रहेगा। इसआईडी कार्ड से किसानों को फसल बीमा, डीजल क्षतिअनुदान, डीजल अनुदान, बीज वितरण, पीएम किसान योजना इत्यादि का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री कैंप के माध्यम से किसान अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
सरकार भी किसानों के कल्याण के लिए प्रयासरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।