collision between truck and scorpio in bihar sitamarhi three dead and 3 injured बिहार में ट्रक और स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर, महिला समेत 3 लोगों की गई जान; तीन जख्मी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newscollision between truck and scorpio in bihar sitamarhi three dead and 3 injured

बिहार में ट्रक और स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर, महिला समेत 3 लोगों की गई जान; तीन जख्मी

हादसा इतना भयानक था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। यहां ट्रक और स्कॉर्पियो की भयानक टक्कर हुई। वहीं ट्रक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद एनएच पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची महिन्दवारा थाना पुलिस ने कार में फंसे सभी को बाहर निकालकर एसकेएमसीएच भेजा।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, सीतामढ़ीSun, 4 May 2025 11:21 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में ट्रक और स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर, महिला समेत 3 लोगों की गई जान; तीन जख्मी

बिहार के सीतामढ़ी जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग जख्मी हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, जिले के महिन्दवारा थाना क्षेत्र के एनएच 22 के रामपुरहरी पुल के समीप शनिवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें महिला समेत तीन की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं। जिनका इलाज मुजफ्फरपुर के किसी अस्पताल में चल रहा है। वहीं मृतक में दो बोखड़ा व एक नानपुर के बताए जा रहे है।

हादसा इतना भयानक था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। यहां ट्रक और स्कॉर्पियो की भयानक टक्कर हुई। वहीं ट्रक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद एनएच पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची महिन्दवारा थाना पुलिस ने कार में फंसे सभी को बाहर निकालकर एसकेएमसीएच भेजा। वहीं जेसीबी की मदद से दुर्घटनाग्रस्त कार व ट्रक को हटाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें:होंठ काटे और निजी अंगों को भी जलाया, जयपुर में बिहार के लड़के से हैवानियत
ये भी पढ़ें:बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स, 8500 खिलाड़ी दिखाएंगे दम; PM मोदी देंगे संदेश

हालांकि, ट्रक लोड होने की वजह से वह नहीं हट पाया। जिसके बाद किरान की मदद लेकर उसे हटाया गया। इस वजह से करीब चार घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा। इधर, रात में जाम होने की वजह से एंबुलेंस व बसों में बैठे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। छोटी गाड़ियां तो रूट बदलकर चली गईं, लेकिन बड़े वाहन वहीं खड़े रहे।

ये भी पढ़ें:दोस्तों के साथ निकले युवक की दानापुर में मिली लाश, पटना में डेड बॉडी से सनसनी
ये भी पढ़ें:पटना HC के वकील ने छेड़ा, टाइपिस्ट ने कई बार यौन शोषण किया; छात्रा के इल्जाम