पांच साल के बच्चे को टक्कर मार गर्दन के ऊपर से निकली बाइक, फ्रैक्चर और हड्डी के ऊपर चढ़ी हड्डी
यूपी के हमीरपुर में राठ कस्बे के जुगियाना मोहल्ले से हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें घर के अंदर से दौड़ते हुए निकले पांच साल का मासूम बालक तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आ जाता है। टक्कर लगने से जमीन पर गिरे बालक की गर्दन के ऊपर से बाइक का पहिया निकल जाता है।

यूपी के हमीरपुर में राठ कस्बे के जुगियाना मोहल्ले से हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें घर के अंदर से दौड़ते हुए निकले पांच साल का मासूम बालक तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आ जाता है। टक्कर लगने से जमीन पर गिरे बालक की गर्दन के ऊपर से बाइक का पहिया निकल जाता है। वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। घायल मासूम के पिता ने बाइक सवार पर इलाज का आश्वासन देने के बाद मुकरने का आरोप लगाया है। मामले की तहरीर थाने में दी गई है।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो राठ के जुगियाना मोहल्ले का बताया जा रहा है। जिसमें एक पांच साल का बच्चा तेजी से अपने घर के दरवाजे से बाहर निकलकर जैसे ही गली में आता है वैसे ही पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक उसे टक्कर मारते हुए उसकी गर्दन के ऊपर से निकल जाती है। इस हादसे में मासूम बालक गंभीर रूप से घायल हो जाता है।
घायल बालक वैभव पुत्र अजय कुमार है। पिता अजय के अनुसार हादसा 30 अप्रैल की शाम छह बजे का है। हादसे के बाद वैभव को सीएचसी ले गया था। जहां उसकी गर्दन और कंधे में फ्रैक्चर होने की पुष्टि हुई थी। बाइक चालक भगत उर्फ पिंटू इलाज का आश्वासन देकर उसी दिन उसे उरई मेडिकल कॉलेज ले जाता है, जहां इलाज के नाम पर उसके चार घंटे बर्बाद करता है। लेकिन इलाज नहीं कराता।
दूसरे दिन सुबह वह वैभव को उरई में एक प्राइवेट डॉक्टर को दिखाता है। एक्सरे में वैभव के कंधे की हड्डी में फ्रैक्चर और हड्डी के ऊपर हड्डी चढ़ने की पुष्टि होती है। डॉक्टर ऑपरेशन की सलाह देते हैं। जिसमें कम से कम 50 से 60 हजार रुपए खर्च होने की बात कहते हैं। लेकिन आरोपी इलाज से मुकर जाता है। पीड़ित पिता ने थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। बच्चे का इलाज उरई में चल रहा है।