ज्वैलरी शोरूम से ग्राहक ब्रेसलेट लेकर भागे
Lucknow News - लखनऊ के हजरतगंज स्थित तनिष्क शोरूम में दो लोगों ने ग्राहक बनकर ब्रेसलेट चोरी कर लिया। स्टॉक मिलान करने पर चोरी का पता चला। सीसी फुटेज में संदिग्ध युवक चोरी करते हुए दिखाई दिए। स्टोर मैनेजर ने पुलिस...

लखनऊ, संवाददाता। हजरतगंज स्थित तनिष्क शोरूम में ग्राहक बन कर आए दो लोगों ने ब्रेसलेट चोरी कर लिया। स्टॉक मिलाने कराने पर गड़बड़ी का पता चला। सीसी फुटेज खंगालने पर संदिग्ध युवक ब्रेसलेट जेब में रखते हुए दिखाई पड़े। स्टोर मैनेजर ने हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। स्टोर मैनेजर अभिषेक दीक्षित के मुताबिक 30 अप्रैल की शाम दो लोग खरीदारी के लिए आई। जिन्होंने सेल्समैन से ब्रेसलेट दिखाने के लिए कहा। कई डिजाइन देखने के बाद युवक बिना सामान खरीदे चले गए। उनके जाने के बाद स्टॉक मिलान करने पर एक ब्रेसलेट कम होने का पता चला। सीसी फुटेज खंगालने पर ग्राहक बन कर आए युवक काउंटर से ब्रेसलेट उठाते हुए नजर आए।
इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि स्टोर मैनेजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।