Rahul Gandhi Calls Lord Ram Fictional BJP s Baby Rani Maurya Defends Party s Support for Dalits राहुल ने रामायण नहीं पढ़ी, अखिलेश कभी डा. अंबेडकर नहीं बन सकते, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsRahul Gandhi Calls Lord Ram Fictional BJP s Baby Rani Maurya Defends Party s Support for Dalits

राहुल ने रामायण नहीं पढ़ी, अखिलेश कभी डा. अंबेडकर नहीं बन सकते

Moradabad News - कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक वीडियो में भगवान राम को काल्पनिक बताने पर बेबी रानी मौर्य ने कहा कि राहुल ने रामायण नहीं पढ़ी। उन्होंने सपा पर भाजपा के दलित समर्थन को लेकर हमला किया और कहा कि भाजपा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 4 May 2025 10:34 PM
share Share
Follow Us on
राहुल ने रामायण नहीं पढ़ी, अखिलेश कभी डा. अंबेडकर नहीं बन सकते

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक वीडियो जिसमें उन्होंने भगवान राम को काल्पनिक कहा है। इस पर प्रदेश सरकार की मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी ने रामायण नहीं पढ़ी। वहीं सपा द्वारा भाजपा को दलित विरोध बताने पर उन्होंने सपा पर जमकर हमला बोला। बेबी रानी ने कहा कि सपा नहीं भाजपा दलितों की सच्ची हितैषी है। पंचायत भवन में मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में जिसमें राहुल गांधी के वीडियो का जिक्र आया जिसमें उन्होंने भगवान राम को काल्पनिक बताया उस पर बेबी रानी मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी ने रामायण नहीं पढ़ी।

इसके साथ ही उन्होंने सपा के उस बयान पर हमला किया कि भाजपा दलित विरोधी है। उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा दलित विरोधी होती तो मायावती को मुख्यमंत्री नहीं बनाती। इसके अलावा देश के शीर्ष पद पर आदिवासी समाज से महिला राष्ट्रपति हैं। उन्होंने कहा कि मुझे उत्तराखंड का गवर्नर बनाया इसके बाद वर्तमान में मैं यूपी के कैबिनेट में शामिल हूं। बेबी रानी ने कहा कि मैंने भी दलित समाज से आती हूं। उन्होंने कहा कि भाजपा दलितों की सच्ची हितैषी है। जो भी देश के विरोध में बयानबाजी कर रहे हैं वह देश द्रोही हैं। एक पोस्टर में आधा चेहरे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आधा डा. भीमराव अंबेडकर का है इस पर उन्होंने कहा कि सदियां बीत जाएं वह कभी डा. भीमराव अंबेडकर नहीं हो सकते।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।