Uncontrolled Truck Crashes into Shop Elderly Woman Killed in Baijnathpur दुकान में घुसा ट्रक वृद्धा की मौत, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsUncontrolled Truck Crashes into Shop Elderly Woman Killed in Baijnathpur

दुकान में घुसा ट्रक वृद्धा की मौत

बैजनाथपुर में रविवार सुबह एक अनियंत्रित ट्रक एक दुकान में घुस गया, जिससे 84 वर्षीय उर्मिला देवी की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य राहगीर घायल हो गया। दुर्घटना के बाद भीड़ ने ट्रक चालक को पकड़कर पीटा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 5 May 2025 02:58 AM
share Share
Follow Us on
दुकान में घुसा ट्रक वृद्धा की मौत

सौरबाजार संवाद सूत्र। बैजनाथपुर सोनवर्षा मुख्य मार्ग बैजनाथपुर गोदाम टोला के पास रविवार सुबह एक अनियंत्रित ट्रक एक दुकान में धक्का मारते घुस गया। जिसस वहां मौजूद एक बुजुर्ग महिला की ट्रक के धक्का से मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं एक अन्य राहगीर भी घायल हो गए हैं। इस दुर्घटना में दुकान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। । जानकारी अनुसार बैजनाथपुर निवासी स्व. जय नारायण शर्मा की पत्नी 84 वर्षीय उर्मिला देवी अपने घर से जैसे ही बाहर निकल रही थी। उसी क्रम में एक अनियंत्रित ट्रक उसे कुचलते एक दुकान में जोरदार धक्का मारते हुए उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।

मौके पर ही उर्मिला देवी की मौत हो गई। वही बैजनाथपुर निवासी मंगल चौधरी राहगीर जो चौक पर किसी सामान लेने के लिए जा रहा था वह भी इस घटना में घायल हो गया है। जिसका इलाज करवाया जा रहा है। वही मौके पर इकट्ठा हुए भीड़ ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची बैजनाथपुर थाना की पुलिस ने लोगों की भीड़ से चालक को किसी तरह बचा करहिरासत में लिया। जहां वह उसे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने घटना में मौत हुई महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर वृद्धा की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं लोगों के द्वारा अनियंत्रित वाहन परिचालन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में बैजनाथपुर थानाध्यक्ष अमर ज्योति ने बताया कि ट्रक के धक्का लगने से एक महिला की मौत हुई है। वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल हुए हैं साथ ही एक दुकान भी क्षतिग्रस्त हुआ है ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।