Suryahu Festival Concludes with Devotional Offerings in Bandajori Sirsa Village भगवान भाष्कर के अर्घ्य के साथ सूर्याहु पर्व का समापन, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsSuryahu Festival Concludes with Devotional Offerings in Bandajori Sirsa Village

भगवान भाष्कर के अर्घ्य के साथ सूर्याहु पर्व का समापन

सारवां के बंदाजोरी सिरसा गांव में बड़का पर्व सूर्याहु का विधिवत समापन भगवान भाष्कर को अर्घ्य देकर किया गया। श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ अजय नदी के घाट पहुंचे और पूजा संपन्न की। महाप्रसाद वितरण और...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 5 May 2025 03:18 AM
share Share
Follow Us on
भगवान भाष्कर के अर्घ्य के साथ सूर्याहु पर्व का समापन

सारवां। प्रखंड क्षेत्र के बंदाजोरी सिरसा गांव में बड़का पर्व सूर्याहु का विधिवत समापन रविवार सुबह भगवान भाष्कर को अर्घ्य प्रदान कर एवं सफेद पाठा बली के साथ हो गई। इसके पूर्व सभी गाजे-बाजे के साथ अजय नदी के सिरसा घाट पहुंचे। वहां स्नान ध्यान कर व्रतधारी व व्रती पर्व स्थल तक पहुंचे। जहां विधि-विधान के साथ पंडित की देखरेख में भगवान सूर्यदेव का पूजन संपन्न किया गया। पूजा उपरांत महिलाओं का सिंदुरहार किया गया। इसके साथ ही महाप्रसाद में सरसों तेल, चावल व घंघरा का वितरण श्रद्धालुओं के बीच किया गया। मौके पर उपस्थित महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भगवान भाष्कर और छठ मईया से सुख एवं समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।

बड़का पर्व सूर्याहु को लेकर विगत चार दिनों से क्षेत्र का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय बना हुआ था। पर्व में लालजी महतो, गोपाल महतो, कुआ माझी आदि का अहम योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।