पेट्रोल पम्प पर खड़े टैंकर की टंकी से 300 लीटर डीजल चोरी
Bareily News - --शुक्रवार रात भी हाईवे पर एक ढाबा पर खड़े ट्रक से भी हुई थी डीजल चोरी

भमोरा। डीजल चोर गैंग दो दिन में दो वाहनों से डीजल चोरी कर रहा है। आगरा के रुनकता थाना सिकंदरा निवासी रवि सिंह ने बताया कि वह टैंकर चलाता है। तीन मई को आंवला तेल डिपो से काठगोदाम उत्तराखंड पेट्रोलियम पदार्थ लेकर चला। बरेली-बदायूं हाईवे किनारे बने तिरुपति बालाजी पेट्रोल पम्प पर टैंकर खड़ा कर दिया। शनिवार रात चोरों ने टैंकर की टंकी का ढक्कन तोड़कर 300 लीटर डीजल चोरी कर लिया। टैंकर चालक रवि सिंह ने टैंकर की टंकी से डीजल चोरी की तहरीर पुलिस को दी है। शुक्रवार रात रम्पुरा मोड के पास ढाबे पर फर्रुखाबाद के नगला हिलकी निवासी मोरपाल ने नये ट्रक को पार्किंग में खड़ा किया।
खाना खाने के बाद वह ढावे पर सो गया था। रात में ट्रक की टंकी का ढक्कन तोड़कर 90 लीटर डीजल चोरी कर लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।