Increased Demand for Clay Pots Amidst Humid Heat in Purnia शहर में मिट्टी के घड़े की बढ़ी डिमांड, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsIncreased Demand for Clay Pots Amidst Humid Heat in Purnia

शहर में मिट्टी के घड़े की बढ़ी डिमांड

पूर्णिया में उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए मिट्टी के घड़ों की मांग बढ़ गई है। शहर के विभिन्न स्थानों पर मिट्टी के घड़े और बर्तनों की बिक्री हो रही है। लोग इन पर बनी चित्रकारी और मिथिला कला को पसंद...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 5 May 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
शहर में मिट्टी के घड़े की बढ़ी डिमांड

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर में उमस भरी गर्मी से राहत में ठंडा पानी पीने के लिए मिट्टी के घड़े की डिमांड काफी बढ़ गइ है। शहर के आधा दर्जन से अधिक जगहों पर मिट्टी के बने घड़े एवं अन्य बर्तनों की बिक्री हो रही है। शहर के खुश्कीबाग, गुलाबबाग, कटिहार मोड़, लाइन बाजार, गिरिजा चौक, आरएनसाह चौक, पोलटेकनिक चौक पहुंचकर लोग इसकी खरीदारी कर रहे है। लोगों को मिट्टी के घड़े पर बनी चित्रकारी लुभा रही है। इन घड़ों पर बने मिथिला आर्ट लोगो को काफी पसंद आ रहा है। साधारण मिट्टी के घड़े की कीमत 200 रुपए है। जबकि चित्रकारी वाले घड़े की कीमत 300 से 400 है।

वहीं मिथिला पेंटिग वाले घड़े की कीमत 500 से 700 रुपए है। इन घड़ों की लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।