युवा प्रखंड जेडीयू अध्यक्ष मनोनीत, सासंद ने दिया पत्र
सिमरी बख्तियारपुर के बेलवाड़ा पंचायत निवासी रणवीर सिंह को प्रखंड युवा जनता दल यूनाइटेड का अध्यक्ष मनोनित किया गया है। सांसद दिनेश चंद्र यादव ने उनके सहरसा स्थित आवास पर पत्र सौंपा। रणवीर ने कहा कि वह...

सिमरी बख्तियारपुर। प्रखंड के बेलवाड़ा पंचायत निवासी रणवीर सिंह को प्रखंड युवा जनता दल यूनाइटेड के प्रखंड अध्यक्ष मनोनित किया है। रविवार को मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव के निर्देश पर उनके सहरसा स्थित आवास पर रणवीर सिंह को मनोनीत करते हुए पत्र सौंपा । इस दौरान सांसद ने रणवीर सिंह को युवा प्रखंड अध्यक्ष पर हुए मनोनीत पत्र सौंपते हुए कहा कि पार्टी धर्म से ऊपर कुछ नहीं है। पार्टी के लिए समर्पित भाव से मजबूती के साथ काम करना है । रणवीर के पार्टी से जुड़ने से युवाओं में मनोबल बढ़ेगा । इस दौरान युवा जदयू जिलाध्यक्ष विनय कुमार यादव ने कहा कि रणवीर सिंह को युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दिया है ।
इस मौके पर युवा प्रखंड अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर रणवीर सिंह ने कहा कि सांसद दिनेश चंद्र यादव ने उन पर भरोसा कर उनके कंधे पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है । उनके विश्वास पर खडा उतरने का प्रयास करूंगा और पार्टी मजबूती के लिए तन मन धन से काम करूंगा । वहीं प्रखंड अध्यक्ष बनाए जाने पर पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार यादव , सांसद प्रतिनिधि अंजुम हुसैन , जिला पार्षद प्रतिनिधि अमर यादव ,रेवती रमन सिंह , जवाहर यादव , अभिषेक रिक्की , ललन यादव , उपेंद्र सिंह , सुभाष सिंह , विकास कुमार सिंह , रॉकी कुमार , मुकेश कुमार , बिट्टू कुमार , गौतम कुमार , अनिल कुमार , कृष्ण कुमार , रोहित कुमार , विजय कुमार यादव ,अमरजीत कुमार आदि ने बधाई दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।