people troubled by rising egg prices are renting chickens अंडों की बढ़ती कीमतों से परेशान लोग किराए पर ले रहे मुर्गियां, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़people troubled by rising egg prices are renting chickens

अंडों की बढ़ती कीमतों से परेशान लोग किराए पर ले रहे मुर्गियां

Egg Price: अमेरिका में अंडों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, जिससे लोग परेशान हैं। इसके चलते एक नया ट्रेंड उभरा है, जिसमें लोग अंडे की बढ़ती कीमतों से बचने के लिए मुर्गियां किराए पर ले रहे हैं।

Drigraj Madheshia हिन्दुस्तान टीमMon, 5 May 2025 07:00 AM
share Share
Follow Us on
अंडों की बढ़ती कीमतों से परेशान लोग किराए पर ले रहे मुर्गियां

अमेरिका में अंडों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, जिससे लोग परेशान हैं। इसके चलते एक नया ट्रेंड उभरा है, जिसमें लोग अंडे की बढ़ती कीमतों से बचने के लिए मुर्गियां किराए पर ले रहे हैं। ‘रेंट-ए-हेन’ नामक यह सेवा अब कई शहरों में लोकप्रिय हो रही है। इसमें लोग मुर्गियां और उनके बाड़े किराए पर लेते हैं ताकि वे घर में ताजे अंडे पा सकें।

कैलिफोर्निया की योंग-मी किम ने भी दो मुर्गियां किराए पर ली हैं। उन्होंने कहा, यह तरीका मुझे इसलिए अच्छा लगता है, क्योंकि इसमें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती और ताजे अंडे मिल जाते हैं। इस सेवा की शुरुआत पेनसिल्वानिया में एक किसान दंपती ने की है और अब यह ट्रेंड पूरे अमेरिका में फैल चुका है।

पैकेज में मुर्गी बाड़ा भी

दरअसल, कोविड-19 महामारी और बर्ड फ्लू के कारण अंडों की कीमतों में भारी वृद्धि हुई है। मुर्गियां किराए पर लेने के पैकेज में मुर्गी बाड़ा और अन्य जरूरी सामान शामिल होते हैं और लोग इसे एक सस्ता और सुविधाजनक विकल्प मान रहे हैं। अमेरिका में एक दर्जन अंडों की कीमत 60 फीसदी बढ़कर 10 डॉलर तक पहुंच चुकी है।

ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले पर US बार-बार दे रहा भारत को समर्थन, जेडी वेंस ने पाक को दी नसीहत

1970 में महामुद्रास्फीति

एओएल पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका को 1970 के आसपास महामुद्रास्फीति का सामना करना पड़ा था। फेडरल रिजर्व की नीतियों, ब्रेटन वुड्स प्रणाली का पतन, वियतनाम युद्ध, तेल संकट की वजह से 1973 में खाद्य महंगाई 20% से ऊपर पहुंच गई।

1970 में अंडों के रेट 0.61 डॉलर प्रति दर्जन (आज के हिसाब से $5.13) थे और आज 2025 में औसतन 4.95 प्रति दर्जन के करीब हैं। बर्ड फ्लू से आपूर्ति घटी, दाम चढ़े, लेकिन 1970s के मुकाबले आज की कीमतें लगभग समान (मुद्रास्फीति समायोजित) हैं।

आज की बात करें तो बर्ड फ्लू अंडे की आपूर्ति श्रृंखला को प्रभावित कर रहा है। OVID-19 के बाद के असर और जियोपॉलिटिकल टेंशन ने और टेंशन दिया है। वहीं, Whole Foods, Costco जैसे स्टोर्स ने खरीदारी सीमित की।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।