पहलगाम हमले पर US बार-बार दे रहा भारत को समर्थन, जेडी वेंस ने पाकिस्तान को दी नसीहत
उपराष्ट्रपति वेंस की यह टिप्पणी ऐसे समय पर आई है जब अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ और विदेश मंत्री मार्को रुबियो पहले ही भारत को समर्थन जता चुके हैं। हेगसेथ ने भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बात की थी।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी। इसके बाद भारत को अमेरिका से लगातार समर्थन मिल रहा है। अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन साफ-साफ कहा कि पाकिस्तान को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में भारत का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि ये आतंकवादी पाकिस्तानी सरजमीं से संचालित होते हैं।
Fox News के 'स्पेशल रिपोर्ट विद ब्रेट बेयर' कार्यक्रम में वेंस ने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि भारत इस हमले का जवाब ऐसे देगा जिससे क्षेत्रीय युद्ध की स्थिति न बने। हमें यह भी उम्मीद है कि पाकिस्तान भारत के साथ सहयोग करे और उन आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करे जो कभी-कभी उनके इलाके से काम कर रहे होते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु शक्तियां हैं। ऐसे में संघर्ष का बढ़ना खतरनाक हो सकता है।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान में अपने मित्रों के साथ संपर्क बनाए हुए है। उन्होंने कहा, "हमारी आशा है कि भारत इस आतंकवादी हमले का इस तरह से जवाब देगा जिससे व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष उत्पन्न न हो।" वेंस ने आगे कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान अपनी जिम्मेदारी के अनुसार भारत के साथ सहयोग करेगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनके क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादियों का पता लगाया जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।"
उपराष्ट्रपति वेंस की यह टिप्पणी ऐसे समय पर आई है जब अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ और विदेश मंत्री मार्को रुबियो पहले ही भारत को समर्थन जता चुके हैं। हेगसेथ ने भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बात की और कहा कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में पूरी तरह साथ है और भारत को आत्मरक्षा का अधिकार है। वहीं, रुबियो ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की और कहा कि हमले के दोषियों, समर्थकों और योजनाकारों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।
वेंस ने भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर भी बात की। उन्होंने कहा, “मोदी एक सख्त वार्ताकार हैं लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस व्यापार संबंध को संतुलित करना चाहते हैं। भारत ने वर्षों तक अमेरिका का व्यापारिक फायदा उठाया है।” वेंस ने यह भी कहा कि अमेरिका के कृषि उत्पाद उच्च गुणवत्ता वाले हैं लेकिन भारतीय बाजार अभी तक उनके लिए काफी हद तक बंद है।