₹8 हजार से कम में मिल रहे ये जबर्दस्त फोन, सबसे सस्ता ₹6 हजार से भी कम का, लिस्ट में सैमसंग भी
सेल में आप 8 हजार रुपये से कम की कीमत में 50 मेगापिक्सल तक के मेन कैमरे वाला फोन खरीद सकते हैं। अमेजन की इस धमाकेदार सेल में 6 हजार रुपये से कम में भी तगड़े फीचर वाला स्मार्टफोन मिल रहा है।
प्रोडक्ट्स के सुझाव
8 हजार रुपये से कम की कीमत में नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो अमेजन पर लाइव ग्रेट समर सेल को आप मिस नहीं कर सकते हैं। सेल में आप 8 हजार रुपये से कम की कीमत में 50 मेगापिक्सल तक के मेन कैमरे वाला फोन खरीद सकते हैं। अमेजन की इस धमाकेदार सेल में 6 हजार रुपये से कम में भी तगड़े फीचर वाला स्मार्टफोन मिल रहा है। हमारी इस लिस्ट में सैमसंग का भी एक डिवाइस शामिल है। सेल में इन फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

Tecno POP 9
3जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 6,099 रुपये है। ग्रेट समर सेल में फोन पर 609.90 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट के साथ यह फोन 6 हजार रुपये से भी कम में आपका हो सकता है। फोन पर 182 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 5,750 रुपये तक कम कर सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में आपको 90Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा। फोन का मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल और बैटरी 5000mAh की है।
Samsung Galaxy M05
4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 6249 रुपये है। ग्रेट समर सेल में कंपनी इस फोन पर 187 रुपये तक का कैशबैक दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 5,900 रुपये तक कम कर सकते हैं। फोन 303 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो आपको इस फोन में 6.7 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगा है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Realme NARZO N61
रियलमी का 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन अमेजन इंडिया पर 7,498 रुपये के प्राइसटैग के साथ लिस्ट है। फोन पर 900 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट के साथ फोन 7 हजार रुपये से कम में आपका हो सकता है। फोन खरीदने वाले यूजर्स को 224 रुपये तक का कैशबैक भी मिल सकता है। फोन पर 7,100 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसका मेन कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। फोन की बैटरी 5000mAh की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।