भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है OnePlus Nord CE 5, मिलेगी 7100mAh बैटरी, सामने आई डिटेल
OnePlus Nord CE 5: वनप्लस अपने नए फोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है। हम बात कर रहे हैं OnePlus Nord CE 5 की। हाल ही में इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए थे और अब इस फोन को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) की वेबसाइट पर देखा गया है।
OnePlus Nord CE 5: वनप्लस अपने नए फोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है। हम बात कर रहे हैं OnePlus Nord CE 5 की। हाल ही में इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए थे और अब इस फोन को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) की वेबसाइट पर देखा गया है। रेगुलेटर की वेबसाइट पर फोन के दिखाई देने से हिंट मिलता है कि भारत में इस फोन को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। पिछली रिपोर्ट्स ने वनप्लस नॉर्ड CE 5 के अपेक्षित डिजाइन और खास स्पेसिफिकेशन्स के बारे में हिंट दिया था, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह एक नए डिजाइन के साथ लॉन्च होगा जो इसे पिछले साल के मॉडल से अलग करता है। यह वनप्लस नॉर्ड CE 4 के उत्तराधिकारी के रूप में आने की उम्मीद है, जिसे अप्रैल 2024 में भारत में लॉन्च किया गया था।

जल्द लॉन्च होगा OnePlus Nord CE 5
91मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार, मॉडल नंबर CPH2717 वाला एक नया फोन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की वेबसाइट पर दिखाई दिया है। यह कथित वनप्लस नॉर्ड सीई 5 के मॉडल नंबर CPH2719 से काफी मिलता-जुलता है, जिसे पहले UAE के TDRA डेटाबेस पर देखा गया था, और माना जा रहा है कि यह उसी फोन का भारतीय वेरिएंट है।
फोन भारत में मई में लॉन्च हो सकता है
अगर बीआईएस पर लिस्ट किया गया मॉडल वाकई कथित वनप्लस नॉर्ड सीई 5 का भारतीय वेरिएंट है, तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि फोन भविष्य में देश में आएगा। पहले आई एक लीक में दावा किया गया था कि फोन भारत में मई में लॉन्च होगा।
OnePlus Nord CE 5 के स्पेसिफिकेशन
वनप्लस नॉर्ड सीई 5 स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का फुल-एचडी प्लस फ्लैट OLED डिस्प्ले होने की बात कही जा रही है। यह संभवतः डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट से लैस होगा, जो 8GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आएगा। इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7100mAh की बैटरी हो सकती है।
फोन के 50 मेगापिक्सेल के मेन रियर कैमरे में f/1.8 अपर्चर के साथ सोनी LYT-600 या IMX882 सेंसर का इस्तेमाल होने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि यह 60fps तक 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा। फोन में अल्ट्रावाइड लेंस के साथ 8 मेगापिक्सेल का सोनी IMX355 सेंसर भी हो सकता है। इसमें फ्रंट-फेसिंग 16 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा हो सकता है।
वनप्लस नॉर्ड सीई 5 के लीक हुए डिजाइन रेंडर से पता चलता है कि यह एक रिफ्रेश डिजाइन के साथ आ सकता है। इसका पिछला मॉडल, नॉर्ड सीई 4 में एक वर्टिकल अरेंज कैमरा मॉड्यूल है जो बैक पैनल के लेफ्ट-कॉर्नर में लगा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।