Realme चुपके से 'लोहे' जैसी बिल्ड के साथ लाया 6000mAh बैटरी फोन, कीमत ₹12999 Realme silently launched Realme C75 5G in India at just 12999 rupees offer military grade build 6000mAh battery, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Realme silently launched Realme C75 5G in India at just 12999 rupees offer military grade build 6000mAh battery

Realme चुपके से 'लोहे' जैसी बिल्ड के साथ लाया 6000mAh बैटरी फोन, कीमत ₹12999

Realme ने भारत में अपना नया बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Realme C75 5G को लॉन्च कर दिया है। यह फोन MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन धांसू बैटरी और 120Hz की डिस्प्ले के साथ आता है। फोन की कीमत 15000 रुपये से कम है:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 04:37 PM
share Share
Follow Us on
Realme चुपके से 'लोहे' जैसी बिल्ड के साथ लाया 6000mAh बैटरी फोन, कीमत ₹12999

Realme ने बिना किसी शोर-शराबे के भारत में अपना नया बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Realme C75 5G को लॉन्च कर दिया है। यह फोन पिछले साल आए Realme C65 5G का सक्सेसर है। कम कीमत में 5G कनेक्टिविटी के साथ आने वाला यह फोन MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन के साथ भी आता है। MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन होने से फोन शॉक, वाइब्रेशन, प्रेशर, डस्ट से बच जाता है। यह फोन 2 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर भी सुरक्षित रह सकता है।

Realme C75 5G की भारत में कीमत

Realme C75 5G स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शंस – Lily White, Midnight Lily और Blossom Purple में उपलब्ध कराया गया है। साथ ही फोन दो वैरिएंट में आया है। जिसकी कीमत इस प्रकार है:

- 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये

- 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है

ये भी पढ़ें:Vivo का तोहफा! हमेशा के लिए ₹1000 सस्ता हुआ 32MP सेल्फी कैमरा, 80W चार्जिंग फोन

Realme C75 5G के फीचर्स और स्पेक्स

Realme C75 5G सेगमेंट में दमदार फीचर्स के साथ आता है। इसमें 6.67 इंच का बड़ा HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है।

Realme C75 5G की खासियत इसकी बड़ी 6000mAh बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन 5W रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। कैमरा की बात करें फोन में पीछे की तरफ 32MP का GalaxyCore सेंसर और आगे 8MP का फ्रंट कैमरा है, जिससे अच्छी क्वालिटी की फोटोज और वीडियो कॉलिंग का अनुभव मिलता है।

फोन Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6 पर काम करता है और सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके अलावा इसमें सिंगल स्पीकर, डुअल सिम स्लॉट, 5G सपोर्ट, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.3 और USB Type-C पोर्ट जैसे जरूरी कनेक्टिविटी फीचर्स हैं।

ये भी पढ़ें:Samsung मोबाइल यूजर्स के लिए बुरी खबर! इन फोन्स को नहीं मिलेगा One UI 7 अपडेट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।