वाह! Vodafone Idea यूजर्स के लिए आया नया प्लान, 180 दिनों तक रीचार्ज से छुट्टी
वोडाफोन आइडिया (Vi) की ओर से एक नया रीचार्ज प्लान पेश किया गया है, जो पूरे 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इससे रीचार्ज करने वालों को कई OTT सेवाओं का ऐक्सेस भी मिल रहा है।

टेलिकॉम ऑपरेटर वोडाफोन आइडिया (Vi) की ओर से अपने सब्सक्राइबर्स के लिए एक नया रीचार्ज प्लान ऑफर किया गया है। इस प्लान में रोज 1GB से ज्यादा डाटा मिल रहा है और सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की जा सकती है। यह प्लान कई OTT ऐप्स का ऐक्सेस भी दे रहा है। आइए आपको इससे जुड़े बेनिफिट्स के बारे में बताते हैं।
वोडाफोन आइडिया (Vi) की ओर से पेश किए गए नए रीचार्ज प्लान की कीमत 2,399 रुपये रखी गई है। लंबी वैलिडिटी वाले इस प्लान से रीचार्ज करने वालों को 180 दिनों तक कॉलिंग, डाटा और SMS बेनिफिट्स मिलते हैं। इससे रीचार्ज करने की स्थिति में रोज 1.5GB डाटा का फायदा दिया जा रहा है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
मिल रहा है OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन
सब्सक्राइबर्स सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा ले सकते हैं और रोज 100 SMS भेजने का विकल्प भी दिया जा रहा है। बाकी बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें Mobile TV ऐक्सेस मिल रहा है और यूजर्स ZEE5, SonyLIV, Lionsgate Play, Playflix, Fancode, Aaj Tak और Manoramax के सब्सक्रिप्शन का फायदा ले सकेंगे।
कंपनी के नए प्लान में बिंज-ऑल नाइट और वीकेंड डाटा रोलओवर जैसे बेनिफिट्स दिए गए हैं। इसके अलावा डाटा डिलाइट का फायदा भी दिया जा रहा है।
इन यूजर्स को अनलिमिटेड 5G का फायदा
कंपनी ने बताया है कि मुंबई, पटना और चंडीगढ़ को छोड़कर देश के अन्य सर्किल में यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा मिलने लगा है। इसके लिए यूजर्स को 299 रुपये या फिर उससे ज्यादा कीमत वाले प्लान से रीचार्ज करना होगा। इसके लिए यूजर्स के फोन में 5G कनेक्टिविटी और उनके क्षेत्र में 5G सेवाएं उपलब्ध होनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।