Lakhimpur School Hosts Dress and Bag Competition to Boost Children s Confidence वेश एवं बस्ता प्रतियोगिता में मिले पुरस्कार, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsLakhimpur School Hosts Dress and Bag Competition to Boost Children s Confidence

वेश एवं बस्ता प्रतियोगिता में मिले पुरस्कार

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में सरस्वती शिशु वाटिका विद्यालय में वेश एवं बस्ता प्रतियोगिता आयोजित की गई। निर्णायिका बहिनों ने बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए स्वच्छ एवं व्यवस्थित वेश का महत्व बताया। विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 3 May 2025 02:03 AM
share Share
Follow Us on
वेश एवं बस्ता प्रतियोगिता में मिले पुरस्कार

लखीमपुर। विद्यालय सरस्वती शिशु वाटिका में वेश एवं बस्ता प्रतियोगिता आयोजित की गई। संचालिका हीरा सिंह ने कार्यक्रम में पधारी निर्णायिका बहिनों का परिचय कराते हुए बताया कि स्वच्छ एवं व्यवस्थित वेश पहन कर आने से शिशुओं में आत्मविश्वास की वृद्धि होती है। निर्णायिका विद्यालय की पूर्व आचार्या प्रभा त्रिपाठी, आशा दीक्षित ने बस्ता प्रतियोगिता प्रथम स्थान शौर्य प्रताप, अर्चिता, अग्रेय वर्मा, जान्हवी वर्मा, द्वितीय स्थान आन्या श्रीवास्तव, तृतीय स्थान वत्सल वर्मा, आरोही वर्मा, अरुणिका मिश्रा, अवनी शर्मा, शानवी वर्मा, अरनव मनार रहे। कक्षा उदय में प्रथम स्थान पर अनिका, द्वितीय स्थान नाव्या रस्तोगी, तृतीय स्थान अभिनव वर्मा, कक्षा अरुण में प्रथम स्थान स्मिता, द्वितीय स्थान प्रज्ञा, तृतीय स्थान अन्विता रहीं।

वेश प्रतियोगिता में कक्षा प्रभात में प्रथम स्थान अर्चिता मिश्रा, हितांशी गुप्ता,अरनव मनार, द्वितीय स्थान यशी सिंह, जानवी वर्मा, आरोही वर्मा, सिद्धि दीक्षित, अनमोल वर्मा व तृतीय स्थान पर यशस्विनी सिंह, श्रेयांश रहे। कार्यक्रम का संचालन शिशु भारती प्रमुख रजनी कपूर ने किया। कार्यक्रम की संयोजिका ज्योति , प्रचार विभाग की पूनम सिंह की भूमिका रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।