Maruti Baleno Best Premium Hatchback Car in April 2025 प्रीमियम हैचबैक में बरकरार है इस कार का जादू, सेगमेंट में फिर बनी नंबर-1; ये ग्लैंजा, i20 या अल्ट्रोज नहीं, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Baleno Best Premium Hatchback Car in April 2025

प्रीमियम हैचबैक में बरकरार है इस कार का जादू, सेगमेंट में फिर बनी नंबर-1; ये ग्लैंजा, i20 या अल्ट्रोज नहीं

अप्रैल 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट में एक बार फिर मारुति का दबदबा देखने को मिला। हालांकि, इस लिस्ट को डोमिनेट करने का काम SUVs ने किया।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 04:26 PM
share Share
Follow Us on
प्रीमियम हैचबैक में बरकरार है इस कार का जादू, सेगमेंट में फिर बनी नंबर-1; ये ग्लैंजा, i20 या अल्ट्रोज नहीं

अप्रैल 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट में एक बार फिर मारुति का दबदबा देखने को मिला। हालांकि, इस लिस्ट को डोमिनेट करने का काम SUVs ने किया। इसके बाद भी कंपनी की छोटी और सस्ती कारों की सेल्स बेहतर रही। मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। हालांकि, बलेनो की सेल्स में तगड़ी गिरावट देखने को मिला। वहीं, ये टॉप-10 की लिस्ट में 10वें नंबर पर रही। बता दें कि पिछले महीने इसकी 13,180 यूनिट बिकीं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.70 लाख रुपए है। चलिए आपको टॉप-10 कारों की लिस्ट के बारे में दिखाते हैं।

टॉप-10 कारों की लिस्ट अप्रैल 2025
रैंकमॉडलअप्रैल 2025
1हुंडई क्रेटा17,016
2मारुति डिजायर16,996
3मारुति ब्रेजा16,971
4मारुति अर्टिगा15,780
5महिंद्रा स्कॉर्पियो15,534
6टाटा नेक्सन15,457
7मारुति स्विफ्ट14,592
8मारुति फ्रोंक्स14,345
9मारुति वैगनआर13,413
10मारुति बलेनो13,180

बलेनो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

बलेनो में 1.2-लीटर, फोर-सिलेंडर K12N पेट्रोल इंजन दिया। ये 83bhp का पावर जनरेट करेगा। वहीं, एक अन्य ऑप्शन में 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 90bhp का पावर जनरेट करेगा। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है। बलेनो CNG में 1.2-लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये 78ps की पावर और 99nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

ये भी पढ़ें:अपनी ही कंपनी की वैगनआर और बलेनो पर भारी पड़ी ₹6.49 लाख की ये कार; बताइए नाम

बलेनो की लंबाई 3990mm, चौड़ाई 1745mm, ऊंचाई 1500mm और व्हीलबेस 2520mm है। नई बलेनो के AC वेंट्स को फिर से डिजाइन किया गया है। इसमें एक फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इस प्रीमियम हैचबैक में 360 डिग्री कैमरा मिलेगा। इसमें 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़ें:एक बार फिर नंबर-1 बनने से चूक गई महिंद्रा सकॉर्पियो, इस 7-सीटर कार को मिला ताज

मारुति बलेनो में अब सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल-स्टार्ट असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, ABS के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, रिवर्सिंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। बेलेनो को सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा के चार वैरिएंट में बेचा जाता है। अपने सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई i20, टोयोटा ग्लैंजा, टाटा अल्ट्रोज से होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।