maruti suzuki dzire becomes the countrys top-selling sedan car in april 2025 ₹7 लाख से कम की इस कार का पूरा देश हुआ दीवाना, बिक्री में शान से बनी नंबर-1; इसमें है 5-स्टार सेफ्टी भी, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki dzire becomes the countrys top-selling sedan car in april 2025

₹7 लाख से कम की इस कार का पूरा देश हुआ दीवाना, बिक्री में शान से बनी नंबर-1; इसमें है 5-स्टार सेफ्टी भी

मारुति सुजुकी डिजायर बीते महीने देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के साथ-साथ नंबर-1 सेडान भी बनी। इस दौरान मारुति डिजायर को कुल 16,996 नए ग्राहक मिले।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 04:10 PM
share Share
Follow Us on
₹7 लाख से कम की इस कार का पूरा देश हुआ दीवाना, बिक्री में शान से बनी नंबर-1; इसमें है 5-स्टार सेफ्टी भी

भारतीय ग्राहकों के बीच सेडान कारों की डिमांड हमेशा से रही है। हालांकि, बीते कुछ सालों से एसयूवी सेगमेंट की मजबूत पकड़ के कारण भारतीय सड़कों से सेडान कारों की काउंटिंग थोड़ी कम हुई है। अगर बीते महीने यानी अप्रैल, 2025 में हुई इस सेगमेंट के बिक्री की बात करें तो एक बार फिर मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) ने टॉप पोजीशन हासिल कर लिया। इसके अलावा, मारुति सुजुकी डिजायर इस दौरान देश की भी दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी। बता दें कि इस दौरान मारुति सुजुकी डिजायर को कुल 16,996 नए ग्राहक मिले। आइए जानते हैं डिजायर के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

कुछ ऐसी है डिजाइन

अगर एक्सटीरियर की बात करें तो मारुति सुजुकी डिजायर में ग्राहकों को एक बड़ा फ्रंट ग्रिल, स्लिक एलइडी डीआरएल, एलइडी टेल लैंप और नया 15-इंच का डुअल टोन अलॉय व्हील मिलता है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Maruti Suzuki Dzire

Maruti Suzuki Dzire

₹ 6.84 - 10.19 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

धांसू फीचर्स से लैस है कार

कार में 9-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। बता दें कि डिजायर भारत की पहली सब-कॉम्पैक्ट सेडान है जिसमें सिंगल-पैन सनरूफ मिलता है।

5-स्टार सेफ्टी से लैस है कार

अगर सेफ्टी के लिहाज से देखें तो मारुति डिजायर को ग्लोबल NCAP ने फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में पूरे 5-स्टार रेटिंग दी है। इसके अलावा, मारुति डिजायर में 6-एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

25 किमी से ज्यादा है माइलेज

मारुति डिजायर भारतीय ग्राहकों के बीच अपनी माइलेज को लेकर जानी जाती है। मारुति डिजायर मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 24.79kmpl और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 25.71kmpl माइलेज देने का दावा करती है।

कुछ ऐसा कार का पावरट्रेन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो मारुति सुजुकी डिजायर में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है जो 81.58bhp की अधिकतम पावर और 111.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि भारतीय मार्केट में डिजायर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.84 लाख रुपये से लेकर टॉप-मॉडल में 10.20 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।