Maruti Ertiga Best 7 Seater April 2025 एक बार फिर नंबर-1 बनने से चूकी महिंद्रा सकॉर्पियो, इस 7-सीटर कार को मिला ताज; कीमत भी ₹8.97 लाख, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Ertiga Best 7 Seater April 2025

एक बार फिर नंबर-1 बनने से चूकी महिंद्रा सकॉर्पियो, इस 7-सीटर कार को मिला ताज; कीमत भी ₹8.97 लाख

मारुति सुजुकी अर्टिगा एक बार फिर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर कार बनकर सामने आई है। अप्रैल 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट में अर्टिगा चौथी पोजीशन पर रही।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 03:59 PM
share Share
Follow Us on
एक बार फिर नंबर-1 बनने से चूकी महिंद्रा सकॉर्पियो, इस 7-सीटर कार को मिला ताज; कीमत भी ₹8.97 लाख

मारुति सुजुकी अर्टिगा एक बार फिर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर कार बनकर सामने आई है। अप्रैल 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट में अर्टिगा चौथी पोजीशन पर रही। वहीं, इस लिस्ट में एक अन्य 7-सीटर कार महिंद्रा स्कॉर्पियो रही। हालांकि, स्कॉर्पियो को 5वीं पोजीशन मिली। बता दें कि अर्टिगा को पिछले महीने 15,780 ग्राहक मिला। जबकि, स्कॉर्पियो को 15,534 लोगों ने खरीदा। यानी दोनों कारों के बीच महज 246 यूनिट का अंतर रहा। बता दें कि अर्टिगा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 896,500 रुपए है। चलिए आपको अर्टिगा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में बताते हैं।

मारुति XL6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

मारुति XL6 में नेक्‍स्‍ट-जनरेशन 1.5-लीटर K15C का डुअल जेट पेट्रोल इंजन मिलता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियर भी होंगे जो पैडलर शिफ्टर्स के साथ आते हैं। ये 114 bhp की मैक्स पॉवर और 137 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। न्यू मारुति XL6 को जेटा, अल्फा, अल्फा प्लस वैरिएंट में खरीद सकते हैं। वहीं, जेटा को CNG में भी खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:टोयोटा ने 'छोटी फॉर्च्यूनर' की लॉन्च टाइमलाइन से उठाया पर्दा, इस नाम से बिकेगी

कंपनी ने कार में पहली बार वेंटिलेटेड सीट का ऑप्शन दिया है। देश में गर्मी और उमस का मौसम लंबे वक्त तक रहता है, वहीं देश के कुछ ही हिस्सों में थोड़े समय के लिए सर्दी का मौसम आता है, ऐसे में कार खरीदारों के बीच वेंटिलेटेड सीट के ऑप्शन की डिमांड बढ़ी है। जहां तक सेफ्टी की बात है इसमें 4 एयरबैग स्टैंडर्ड और 6 एयरबैग प्रीमियम वर्जन शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:लॉन्च से पहले विंडसर प्रो के फोटो लीक, इंटीरियर और फीचर्स से उठा पर्दा

XL6 में कंपनी मारुति की कई गाड़ियों के अलग-अलग प्रीमियम फीचर्स को शामिल किया है। जैसे इसमें एक 360 डिग्री कैमरा, 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। वहीं एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्‍ले जैसे कार कनेक्ट फीचर्स भी दिए हैं। वायरलैस चार्जिंग, स्मार्ट प्ले प्रो सिस्टम और सुज़ुकी कनेक्‍ट टेलिमैटिक्‍स भी इसमें मौजूद हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।