Shubman Gill will face one match ban after Heated argument with umpire in GT vs SRH IPL 2025 what are rules अंपायरों से बहस, शुभमन गिल पर लगेगा एक मैच का बैन? समझिए क्या कहते हैं आईपीएल नियम, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Shubman Gill will face one match ban after Heated argument with umpire in GT vs SRH IPL 2025 what are rules

अंपायरों से बहस, शुभमन गिल पर लगेगा एक मैच का बैन? समझिए क्या कहते हैं आईपीएल नियम

Shubman Gill: आईपीएल 2025 का मैच नंबर 51 काफी उतार-चढ़ाव भरा। गुजरात जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए इस मैच में शुभमन गिल की अंपायर से बहस काफी चर्चा में रही। क्या गिल पर लग सकता है बैन?

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 May 2025 04:42 PM
share Share
Follow Us on
अंपायरों से बहस, शुभमन गिल पर लगेगा एक मैच का बैन? समझिए क्या कहते हैं आईपीएल नियम

Shubman Gill: आईपीएल 2025 का मैच नंबर 51 काफी उतार-चढ़ाव भरा। गुजरात जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए इस मैच में शुभमन गिल की अंपायर से बहस काफी चर्चा में रही। इसके बाद शुभमन गिल के ऊपर एक मैच के प्रतिबंध का भी खतरा मंडरा रहा है। आइए जानते हैं आखिर इस मामले में क्या कहते हैं आईपीएल के नियम। बता दें कि इस मैच में शुभमन गिल दो बार अंपायरों से उलझे। पहले तो गुजरात की बल्लेबाजी के दौरान रनआउट होने के बाद गिल ने चौथे अंपायर से बहस की। इसके बाद हैदराबाद की पारी के दौरान भी गिल की मैदान पर अंपायरों से बहस हुई। इस बार मामला अभिषेक शर्मा के पैड पर गेंद लगने का था।

क्या कहते हैं नियम
अंपायरों के साथ दो बार बहस में उलझकर शुभमन गिल ने आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.8 का उल्लंघन किया है। यह नियम अंपायर के फैसले से संबंधित है। आर्टिकल 2.8 के मुताबिक खिलाड़ी अंपायर के फैसले पर निम्नलिखित हरकतें नहीं कर सकता है...

(1.) अंपायर के फैसले पर जरूरत से ज्यादा निराशा जाहिर करना।
(2.) खेल शुरू करने या विकेट छोड़ने में देर करना।
( 3.) सिर को झटकना।
(4.) एलबीडब्लू दिए जाने के बाद बल्ले के अंदरूनी हिस्से को देखना या फिर उस तरफ इशारा करना।
(5.) विकेट के पीछे आउट होने पर पैड की तरफ इशारा करना या कंधे को रगड़ना।
(6.) अंपायर से कैप छीनना।
(7.) टीवी अंपायर के पास रेफरल के लिए फैसला भेजने के लिए कहना। (खासतौर पर तब जब सभी तय रेफरल/डीआरएस की संख्या पूरी हो चुकी हो)।
(8.) अंपायर से उसके फैसले को लेकर बहुत देर तक बहस करते रहना।

इस तरह देखा जाए तो शुभमन गिल के ऊपर प्वॉइंट नंबर 8 के तहत मामला बनता है।

गिल को क्या मिल सकती है सजा?
(i) लेवल एक ऑफेंस- चेतावनी या मैच फीस मैच का 25 फीसदी जुर्माना और एक डिमेरिट प्वॉइंट। या फिर 25-60 फीसदी का जुर्माना और दो डिमेरिट प्वॉइंट्स।
(ii) लेवल दो ऑफेंस- एक सस्पेंसन प्वॉइंट या मैच फीस का 50-100 फीसदी जुर्माना और तीन डिमेरिट प्वॉइंट्स या दो सस्पेंसन प्वॉइंट्स और चार डिमेरिट प्वॉइंट्स।

कब-कब अंपायर से उलझे शुभमन गिल
शुभमन गिल की अंपायर के साथ पहली बहस 13वें ओवर की अंतिम गेंद पर हुई। उस वक्त गिल 38 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेलने के बाद रनआउट हुए थे। उनका आउट होना बहुत स्पष्ट नहीं था। तीसरे अंपायर ने भी काफी देर तक रीप्ले देखा। इसमें यह क्लीयर नहीं हो रहा था कि स्टंप्स में पहले गेंद लगी है या फिर विकेटकीपर क्लासेन का ग्लव्स। थर्ड अंपायर ने जब आउट दिया तो डगआउट में लौटते वक्त गिल चौथे अंपायर ने काफी देर तक बहस करते रहे।

ये भी पढ़ें:उम्मीदें जगाईं बड़ी, फ्लॉप हो रहे घड़ी-घड़ी; GT के खिलाफ SRH की हार के जिम्मेदार

अभिषेक पर फैसले को लेकर भी भिड़े
बाद में एसआरएच की पारी के दौरान गिल की अंपायर से फिर तीखी बहस हुई। हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के खिलाफ जीटी ने एलबीडब्लू की अपील की। इस पर अंपायर ने कोई इंट्रेस्ट नहीं लिया। इसेक बाद जीटी ने डीआरएस का इस्तेमाल किया। रिव्यू में यह नहीं दिखा कि बॉल पिच कहां हुई है। इसमें सिर्फ इंपैक्ट और विकेट्स ही नजर आया। इसको लेकर भी गिल बहुत खुश नहीं नजर आए। वह फील्ड अंपायर से इसको लेकर भी बहस कर बैठे। इस दौरान अभिषेक शर्मा भी गिल को शांत करते नजर आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।