World Press Freedom Day Celebrated in Lakhisarai Seminar on Fair Journalism विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsWorld Press Freedom Day Celebrated in Lakhisarai Seminar on Fair Journalism

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 4 May 2025 05:45 AM
share Share
Follow Us on
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

लखीसराय, हि.प्र.। जिला समाहरणालय स्थित प्रेस क्लब में शनिवार को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जिला पत्रकार संघ के कोषाध्यक्ष राकेश कुमार गुलशन के अध्यक्षता में निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। गुलशन ने कहा कि हर वर्ष तीन मई को मनाया जाने वाला यह विशेष दिवस पत्रकारों की स्वतंत्रता, नैतिक जिम्मेदारियों और समाज में उनकी भूमिका को रेखांकित करता है। पत्रकार को निष्पक्षता से लिखने की आजादी होनी चाहिए। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि कुछ लोग पत्रकारिता की आड़ में गलत उद्देश्य से कार्य कर समाज को भ्रमित कर रहे हैं। जो न केवल पत्रकारिता बल्कि समाज के लिए भी घातक है।

संजीव कुमार ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार दिवस केवल एक दिन नहीं, बल्कि सच्चाई के लिए प्रतिबद्धता का प्रतीक है। पत्रकारिता केवल खबरों को दिखाना नहीं, बल्कि सवाल पूछने और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का माध्यम भी है।गौरव कुमार ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं। उन्हें गर्व है कि लखीसराय में अभी भी निष्पक्ष पत्रकारिता जीवित है। संगोष्ठी के दौरान वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता के दौरान आने वाले विभिन्न समस्या व उनके निदान पर भी गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श किया गया। इस दौरान सभी पत्रकार ने निर्भीक व निष्पक्ष पत्रकारिता का संकल्प भी लिया। मौके पर आत्मानंद सिंह, चांद किशोर यादव, लाल बहादुर शास्त्री, गौरव कुमार एवं संतोष कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे। संगोष्ठी के अंत में सच्चाई के लिए बलिदान देने वाले पत्रकारों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। अतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस की बधाई सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर शनिवार को कई समाजसेवियों,बुद्धिजीवियो,विभिन्न संगठनों, राजनैतिक दल के नेताओं आदि ने यहां के प्रिंट तथा इलेक्ट्रानिक्स मीडिया के पत्रकारों को बधाई दी है। सोशल मीडिया पर बधाई दी गई है। लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद सिंह अशोक, एटक जिला महासचिव जनार्दन सिंह, चैंबर इकाई के अध्यक्ष आलोक कुमार, आपात अध्यक्ष प्रवीण राठौर, सचिव प्रेम महाजन, राधा डेंटल केयर मुंगेर के दंत चिकित्सक डॉ. उदयशंकर, टाल फसल सुरक्षा समिति के महासचिव संदेश पटेल कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रामविलास सिंह, ललन ललित,भाजपा नगर अध्यक्ष रौशन कुमार झा आदि ने बधाई दी है। विनय कुमार समेत अन्य को बधाई दी गई। यहां के पत्रकारों ने प्रजातंत्र में चौथा स्तंभ पर विचार विमर्श किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।