Dream Project Flops Water Crisis in Janakideeh Panchayat वार्ड में लगा टंकी, लेकिन घरों तक नहीं पहुंच रहा पानी, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsDream Project Flops Water Crisis in Janakideeh Panchayat

वार्ड में लगा टंकी, लेकिन घरों तक नहीं पहुंच रहा पानी

वार्ड में लगा टंकी, लेकिन घरों तक नहीं पहुंच रहा पानी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 4 May 2025 05:57 AM
share Share
Follow Us on
वार्ड में लगा टंकी, लेकिन घरों तक नहीं पहुंच रहा पानी

चानन प्रखंड के जानकीडीह पंचायत में सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार हर घर नल जल योजना फ्लॉप साबित हो रही है। चार साल पहले वार्डो में पीएचईडी विभाग द्वारा टंकी लगाया गया। लेकिन कायदे से कहीं पानी नहीं पहुंच रहा है। ग्रामीणों को पहले की तरह कुंआ या फिर निजी चापाकल के सहारे रहना पड़ रहा है। जलवायु परिवर्तन और तल्ख धूप के कारण गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत यहां आम बात है। पंचायत के 13 वार्ड में से एक तीन-चार वार्डो को छोड़कर सब की स्थिति चिंताजनक है। वार्ड नंबर 04, 09 12 एवं 13 में हर घर नल जल योजना की स्थिति हद तक ठीक है, बाकी बचे वार्ड नंबर 01 धनवह बेलदरिया, 02 धनवह मुसहरी, 03 धनवह गांव, 05, 06, 07 बतसपुर, 08 जानकीडीह में पानी की किल्लत जारी है।

गांव के अधिकांश कुंआ देख रेख के अभाव में मृत प्रायः हो गए है। चापाकल भी दम तोड़ने की स्थिति में है। सरकार के नए नियम के मुताबिक घर हर नल जल योजना पीएचईडी के जिम्मे आ गया है। पीएचईडी के उदासीन रवैया से भी ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है। बतसुपर में पानी की स्थिति चिंताजनक पंचायत के बतसुपर गांव में कुल तीन वार्ड संख्या 05, 06, 07 एवं जानकीडीह वार्ड संख्या 08 में पानी की स्थिति चिंताजनक है। बतसपुर में तो कभी कायदे से पानी मिला ही नहीं है। यही हाल वार्ड नंबर 08 की भी है। यहां भी सभी घरों में कनेकन तो दियया गया, लेकिन पानी नसीब नहीं हो पाया है। वार्ड नंबर 02 एवं 03 की स्थिति बेहद खराब है। कुल मिलाकर लोगों ने कहा कि यहां योजना पूरी तरह मुंह चिढ़ा रही है। नल से जल निकलने की उम्मीद छोड़ दी है। टोटी से नहीं टपकता पानी जानकीडीह पंचायत में चार साल पहले बोरिंग कराकर घरों तक पाइप पहुंचाकर टोटी लगाया गया, लेकिन लोगों को कायदे से पानी नहीं मिल सका। पानी को लेकर संयोजा गया सपना चुकनाचुर हो रहे है। लोगों का स्थानीय प्रशासन के साथ ही जनप्रतिनिधियों से भी भरोसा उठने लगा है। कुंए के जीर्णोद्धार होने से मिलती राहत पंचायत के 13 वार्डो में अगर कुएं सहित जल संचय की व्यवस्था को सुदृढ़ करवा दिया जाएं तो पानी की समस्या का हद तक समाधान किया जा सकता है। पानी की किल्लत झेल रहे लोगों के लिएं कुंआ वरदान होता है। लेकिन गांव में रहे कुंआ रख रखाव के अभाव में दम तोड़ रहा है। जल जीवन हरियाली योजना के तहत जलस्रोत्र एवं कुंआ के जीर्णोद्धार को लेकर कार्य होना था। गुणवत्ताविहीन कार्यो से अरमानों पर फिरा पानी पंचायत के सभी वार्डो में हर घर नल जल योजना में हेराफेरी किया गया था। जिस वजह से पूरी योजना लूट का पर्याय बन गया। गणवत्ताविहीन कार्य होने से लोगों के अरमानों पर पानी फिर गया। 13 वार्डो में से एक दो को छोड़कर वर्तमान में सभी की स्थिति खराब है। जवाबदेह अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे है। बोले जिम्मेदार बीडीओ प्रिया कुमारी ने कहा कि पानी की किल्लत न हो इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरी सजग है। पानी की मॉनिटरिंग किया जा रहा है। हर घर नल जल योजना की संवीक्षा किया गया है। पीएचईडी के अधिकारी से रिर्पोट मांगी गई है। गर्मी में पानी की किल्लत न हो इसका ख्याल रखा जायेगा। प्रिया कुमारी, बीडीओ, चानन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।