Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsCall for Demarcation of Cremation Ground in Manoharpur to Avoid Future Disputes
श्मशान घाट के सीमांकन को लिखा पत्र
मनोहरपुर के संतोष गुप्ता ने डीसी चाईबासा को पत्र भेजकर श्मशान घाट का सीमांकन कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सांगमेश्वर श्मशान घाट के पास ईसाई समुदाय का कब्रगाह है और यह आवश्यक है कि विवाद से...
Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSun, 4 May 2025 05:57 AM

मनोहरपुर। मनोहरपुर के पूरी पंचायत अंतर्गत कोयल-कोयना संगम क्षेत्र स्थित शहरी क्षेत्र के श्मशान घाट के सीमांकन के लिए समाजसेवी संतोष गुप्ता ने डीसी चाईबासा को पत्र सौंपा है। समाजसेवी ने इस बावत पत्र में लिखा की सांगमेश्वर श्मशान घाट के समीप ही ईसाई समुदाय का क़ब्रगाह भी है। चुंकि इस घाट में वर्षों से शहरी क्षेत्र व आस पास के हिन्दूओ का शव जलाने व दफनाने का कार्य होता है। यहां गाय माता को भी दफनाया जाता है। उन्होंने लिखा की भविष्य में किसी भी प्रकार का वाद विवाद न हो इसीलिए प्रशासन द्वारा अविलम्ब श्मशान घाट का सीमांकन कराया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।