DM Avnish Rai Addresses Public Grievances Ensures Quality Resolution at Samadhan Divas बड़ी आस से आते फरियादी, संतुष्ट जरूर करें अफसर : डीएम, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsDM Avnish Rai Addresses Public Grievances Ensures Quality Resolution at Samadhan Divas

बड़ी आस से आते फरियादी, संतुष्ट जरूर करें अफसर : डीएम

Badaun News - डीएम अवनीश राय ने शनिवार को सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 43 शिकायतें सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों का गुणवत्तापरक और समयबद्ध निस्तारण किया जाए। मौके पर 7...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 4 May 2025 05:57 AM
share Share
Follow Us on
बड़ी आस से आते फरियादी, संतुष्ट जरूर करें अफसर : डीएम

डीएम अवनीश राय ने कहा कि फरियादी बड़ी आस से अपनी शिकायतें लेकर आते हैं, इसलिए फरियादी की शिकायत सुनकर संतुष्ट करना जरूरी है। डीएम ने भूमि व राजस्व संबंधी वादों के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर निस्तारण के लिए कहा एवं इसकी फोटोग्राफी भी कराने के लिए कहा। डीएम ने शनिवार को सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें सुनी। डीएम ने अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में शिकायतकर्ता की संतुष्टि जरूरी है। यहां चकरोड पर अवैध कब्जा हटवाने, भूमि की पैमाइश करवाने सहित राजस्व विभाग की 18, पुलिस विभाग 10, विकास विभाग पांच, बिजली विभाग की आठ, नगर पालिका की दो शिकायतें प्राप्त हुयीं।

एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह, सीडीओ केशव कुमार, एसडीएम मोहित कुमार सिंह मौजूद थे। 43 शिकायतें आयीं, सात मौके पर दूर संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 43 शिकायती पत्र प्राप्त हुए। जिनमें से सात का मौके पर निस्तारण कर दिया गया एवं शेष के गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। डीएम ने एक्सईएन से मांगी आख्या गांव ततारपुर थाना कादरचौक के नरेंद्र पुत्र गंगाराम ने निजी नलकूप के आवेदन के क्रम में बिजली लाइन मुहैया कराने के लिए कहा। डीएम ने एक्सईएन विद्युत खंड प्रथम को कार्रवाई कर आख्या पेश करने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।