72 विद्यालय प्रधानों, संवेदक व तकनीकी टीम से शोकॉज
शिक्षा घोटाला : 72 विद्यालय प्रधानों, संवेदक व तकनीकी टीम से शोकॉज

लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिक्षा विभाग में विकास कार्य में हुए गड़बड़ी से पदाधिकारियों को राहत नहीं मिल रही है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में विद्यालय सुदृढ़ीकरण के तहत चाहरदिवारी, किचेन शेड मरम्मति, बिजली वायरिग, बोरिंग सहित कई तरह का कार्य कराया गया। लेकिन धरातल पर कार्य या तो हुआ हीं नहीं अगर कहीं हुआ तो आधा अधूरा हुआ। शातिर संवेदक ने तकनीकी पदाधिकारियों एवं विद्यालय प्रधान से सांठगांठ कर कार्य पूर्ण दिखाकर योजना की राशि निकासी का प्रयास किया। हालांकि जिम्मेदार पदाधिकारियों की संलिप्तता के बिना ऐसे बड़ी जालसाजी किया जाना संभव नहीं दिख रहा है। मामला फंसने के बाद सभी अपने को पाक साफ दिखाने के लिए एक दूसरे परद आरोप प्रत्यारोप मढ़ रहा है।
ऐसी स्थिति में डीएम मिथिलेश मिश्र द्वारा गठित विशेष जांच टीम के रिपोर्ट पर कार्रवाई होना शुरू हो गया है। शिक्षा विभाग के योजना एवं लेखा शाखा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिले निर्देश के बाद दो अलग अलग पत्र जारी कर 72 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक से शोकॉज किया गया है। शोकॉज के पत्र में प्रधानाध्यापक के अलावा कार्य करने वाले संवेदक, कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता से भी जांच टीम द्वारा जांच के दौरान पाए गए गड़बड़ी के बाद संचिका पर किए गए टिप्पणी के आलोक में 48 घंटा के अंदर जबाब मांगा गया है। शेाकॉज के पत्र में कार्य अपूर्ण रहने, कार्य की गुणवत्ता में कमी पाए जाने के अलावा प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं किए जाने का किए गए अलग अलग टिप्पणी से संबंधित आरोपों का जबाब मांगा गया है। हालांकि कुछ प्रधानाध्यापक ने आरोप लगाया है कि उनके यहां कार्य पूरा था बाबजूद जांच टीम के द्वारा प्राक्कलन के अनुरूप कार्य नहीं करने सहित कई आरोप लगाकर जांच रिपोर्ट समर्पित किया गया है। ऐसे विद्यालय प्रधानों ने कहा कि शोकॉज के जबाब में लोकेशन के साथ विद्यालय में कराए गए कार्यों की जियो टैगिंग के साथ जबाब देंगे। अगर पदाधिकारी जबाब से संतुष्ट नहीं होते हैं तो वे अन्य टीम से स्थलीय जांच करा सकते हैं। वहीं इस संबंध में शोकॉज पूछने वाले योजना एवं लेखा शाखा के डीपीओ संजय कुमार ने कहा कि डीएम के स्तर से कराए गए जांच के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिले निर्देश के बाद अब तक 72 विद्यालयों के संबंधित विद्यालय प्रधान, संवेदक एवं तकनीकी टीम से शोकॉज किया गया है। शोकॉज में मिले जबाब के बाद नियमानुकूल आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।