Cleaning Staff Attempts Suicide Over Refusal of Rickshaw by Secretary in Uttar Pradesh सफाई रिक्शा न मिलने पर सफाई कर्मचारी ने खाया जहर, भर्ती कराया, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsCleaning Staff Attempts Suicide Over Refusal of Rickshaw by Secretary in Uttar Pradesh

सफाई रिक्शा न मिलने पर सफाई कर्मचारी ने खाया जहर, भर्ती कराया

Badaun News - आसफपुर क्षेत्र के दौलतपुर गांव में सफाई कर्मचारी ने सचिव पर कूड़ा उठाने के लिए रिक्शा न देने का आरोप लगाते हुए विषैला पदार्थ खाकर खुदकुशी का प्रयास किया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 4 May 2025 05:57 AM
share Share
Follow Us on
सफाई रिक्शा न मिलने पर सफाई कर्मचारी ने खाया जहर, भर्ती कराया

आसफपुर क्षेत्र के गांव दौलतपुर पर तैनात सफाई कर्मचारी ने सचिव पर कूड़ा उठाने वाला रिक्शा नहीं दिलाने का आरोप लगाते हुए विषैला पदार्थ खाकर खुदकुशी का प्रयास किया। जिसे गंभीर हालत मे एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत मे सुधार होने के बाद घर भेज दिया गया। इस मामले में बीडीओ ने सचिव के खिलाफ जांच के आदेश दिया है। कोतवाली बिसौली क्षेत्र के दौलतपुर गांव का है। शनिवार को दोपहर में आसफपुर दौलतपुर गांव में तैनात सफाई कर्मचारी सतीश चंद्र ने गंदगी ढोने के लिए सचिव पर रिक्शा न दिलाने का आरोप लगाते हुए ड्यूटी के दौरान विषैला पदार्थ खा लिया।

इससे सफाई कर्मचारी की हालत गंभीर हो गई। सफाई कर्मचारी को इलाज के लिए बिसौली नगर में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज किया गया। बताया, कई बार सचिव से कूड़ा उठाने के लिए रिक्शा की मांग की, इसके बाद भी सुनवाई नहीं की। गांव में ग्रामीण कूड़ा न उठाने पर अभद्रता करतें। जिससे क्षुब्ध होकर यह कदम उठाया। उपचार करने वाले डॉक्टर का कहना है, सफाई कर्मी को उपचार के लिए लाया गया था। उसे उपचार दिया, हालत ठीक होने पर उसे घर भेज दिया। इस मामले में उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित सफाई कर्मचारी के पास उपकरण टूट गए हैं। वही सचिव से सफाई करने के लिए उपकरण की मांग की जाती है तो उपकरण नहीं उपलब्ध कराए जाते हैं। जिससे ग्रामीणों द्वारा सफाई कर्मचारी के साथ अभद्रता की जाती है। बताया कि डीपीआरओ कार्यालय द्वारा उपकरण उपलब्ध कराने के लिए पत्र जारी किया गया। इसके बाद भी उसे रिक्शा उपलब्ध नहीं कराया गया। जिससे सफाई कर्मचारी ने छुब्ध होकर विषैला पदार्थ खाया। मामला जानकारी में आया है। सचिव पर आरोप लगाया, उसकी जांच कराई जाएगी। उसे रिक्शा क्यों नहीं मिला, इस बात का भी जांच में शामिल किया जाएगा। ज्योति शर्मा, बीडीओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।