Dr Satish Chandra Agarwal Honored with D Litt at National Hindi Seminar in Ayodhya डॉ एससी अग्रवाल को मिला विद्या वारिधि सारस्वत ऑनरेरी डी.लिट उपाधि सम्मान, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsDr Satish Chandra Agarwal Honored with D Litt at National Hindi Seminar in Ayodhya

डॉ एससी अग्रवाल को मिला विद्या वारिधि सारस्वत ऑनरेरी डी.लिट उपाधि सम्मान

Hapur News - बर एंड कॉमर्स कॉलेज मोदीनगर के प्रधानाचार्य डॉ.सतीश चंद्र अग्रवाल को विद्या वारिधि सारस्वत सम्मान ऑनरेरी डी.लिट की उपाधि से नवाजा गया। उन्हें यह सम्म

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 4 May 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
डॉ एससी अग्रवाल को मिला विद्या वारिधि सारस्वत ऑनरेरी डी.लिट उपाधि सम्मान

अयोध्या में पं. दीनदयाल उपाध्याय हिन्दी विद्यापीठ वृंदावन धाम मथुरा द्वारा विद्यापीठ के स्थापना दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय हिन्दी संगोष्ठी एवं विद्या वाचस्पति सारस्वत सम्मान समारोह में हापुड़ निवासी एवं डॉ. केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज मोदीनगर के प्रधानाचार्य डॉ.सतीश चंद्र अग्रवाल को विद्या वारिधि सारस्वत सम्मान ऑनरेरी डी.लिट की उपाधि से नवाजा गया। उन्हें यह सम्मान शिक्षा, समाजसेवा, हिंदी लेखन, सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों और पर्यावरण विज्ञान के क्षेत्र में किए कार्यों के आधार पर मिला। कार्यक्रम में डॉ सतीश चंद्र अग्रवाल की पत्नी अलका अग्रवाल लेक्चरर अंग्रेजी डॉ. राममनोहर लोहिया स्मारक इंटर कॉलेज गढ़मुक्तेश्वर को नारी सशक्तीकरण और सामाजिक कार्यों और शिक्षा में नवाचारों के लिए विद्या वाचस्पति ऑनरेरी डॉक्टरेट की उपाधि देकर भी सम्मानित किया गया।

डॉ सतीश चंद्र अग्रवाल 23 वर्ष एसएसवी इंटर कालेज में फिजिक्स लेक्चरर रहे थे। 2010 से मोदीनगर के डॉ केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज मोदीनगर में प्रधानाचार्य हैं। जनपद के अनेक गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाईयां दी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।