Uttar Pradesh Police Promotion Issue 3984 Constables Data Mismatch नाम मिलान न होने से 36 हजार सिपाहियों का प्रमोशन फंसा, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh Police Promotion Issue 3984 Constables Data Mismatch

नाम मिलान न होने से 36 हजार सिपाहियों का प्रमोशन फंसा

Lucknow News - लखनऊ में यूपी पुलिस के 36125 सिपाहियों की प्रोन्नति का मामला फंस गया है। 3984 सिपाहियों का उनके जिलों से आए ब्योरे का दस्तावेजों से मिलान नहीं हो रहा है, जिससे ज्येष्ठता सूची नहीं बन पा रही है। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 4 May 2025 09:08 PM
share Share
Follow Us on
नाम मिलान न होने से 36 हजार सिपाहियों का प्रमोशन फंसा

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता यूपी पुलिस के 36125 सिपाहियों की प्रोन्नति का मामला फंस गया है। इसमें 3984 सिपाहियों का उनके जिलों से आए ब्योरे का दस्तावेजों से मिलान नहीं हो रहा है। इस वजह से ज्येष्ठता सूची नहीं बन पा रही है। इसको लेकर एसपी स्थापना से सभी जिलों को फिर से पत्र भेजा गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी तथा मुख्य आरक्षी सेवा नियमावली के नियम तहत यह प्रोन्नति की जानी है। वर्ष 2013, 2015 और 2016 बैच की सूची भर्ती बोर्ड को उपलब्ध कराई गई थी। इसमें वर्ष 2013 में सीधी भर्ती के जरिए सिपाही पद पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध करायी गयी।

इसमें जिलों से आई सूची और रोल प्रणाली से मिलान के बाद 3984 आरक्षियों के नाम का मिलान नहीं हो पा रहा है। अब इस संबंध में 15 मई तक ब्योरा देने को कहा है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।