Thieves Steal 10 Lakh Cash from Medical Agency in Lakhimpur सीढ़ी लगाकर घुसे चोर, मेडिकल एजेंसी से उड़ाए दस लाख, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsThieves Steal 10 Lakh Cash from Medical Agency in Lakhimpur

सीढ़ी लगाकर घुसे चोर, मेडिकल एजेंसी से उड़ाए दस लाख

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में एक मेडिकल एजेंसी पर चोरों ने धावा बोलकर ₹10 लाख का कैश और सीसीटीवी की डीवीआर चुरा ली। चोर एजेंसी के ऊपर निर्माण कार्य का फायदा उठाते हुए सीढ़ी के सहारे अंदर दाखिल हुए। पुलिस ने सीसीटीवी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 5 May 2025 12:18 AM
share Share
Follow Us on
सीढ़ी लगाकर घुसे चोर, मेडिकल एजेंसी से उड़ाए दस लाख

लखीमपुर। शहर की एक मेडिकल एजेंसी पर चोरों ने धावा बोल दिया। चोर दीवार पर सीढ़ी लगाकर एजेंसी के अंदर दाखिल हो गए। शातिर चोरों ने एजेंसी में रखा करीब दस लाख रुपये का कैश सहित सीसीटीवी की डीवीआर लेकर फरार हो गये। सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर एजेंसी स्वामी पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुट गई है। शहर में शनिवार की रात सेठघाट स्थित मिश्रा मेडिकल एजेंसी को चोरों ने निशाना बनाया। एजेंसी स्वामी वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि एजेंसी के ऊपर निर्माण कार्य चल रहा है इसी बात का चोरों ने फायदा उठाया और सीढी के सहारे ऊपर चढ़े और दुकान में दाखिल हुए।

चोरों ने दुकान में रखा करीब दस लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गये। चोर पकड़े न जाएं इसको लेकर वह सीसीटीवी की डीवीआर लेकर फरार हो गये। सुबह चोरी होने की जानकारी एजेंसी स्वामी को हो सकी। वीरेंद्र ने बताया कि एजेंसी पर दवा बिक्री को लेकर तीन दिन का कलेक्शन जोकि करीब 10 लाख रखा था जो गायब मिला। पीड़ित ने बताया कि एजेंसी बंद करने के बाद देर रात तक कैमरा देखते रहे। घटना रात ढाई बजे की बात की बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने मौके पर बुलाया। टीम के कर्मचारियों ने साक्ष्य एकत्र किये। इसके साथ ही पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए चोरों की पहचान करने में जुट गई है। सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चोरों की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।