कांग्रेस ने बनाई संविधान बचाओ रैली की रूपरेखा
Fatehpur News - -15 मई तक कमेटी का गठन कर दी जाएगी धार -15 मई तक कमेटी का गठन कर दी जाएगी धार -15 मई तक कमेटी का गठन कर दी जाएगी धार

फतेहपुर। कांग्रेस ने एक माह तक चलने वाली संविधान बचाओ रैली की रूपरेखा तैयार की। साथ ही 15 मई तक कमेटी का गठन कर आंदोलन को धार दिए जाने को लेकर चर्चा करते हुए रूपरेखा बनाई। मीडिया के समक्ष जिलाध्यक्ष ने कहा कि जातिय जनगणना को लेकर किए जाने वाले दावे के बावजूद अब तक इसे लागू नहीं किया जा सका। जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी ने बताया कि तीन से दस मई तक जिला स्तरीय रैलियों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें केंद्र सरकार की विफलताओं, बेरोजगारी, महंगाई आदि को उजागर किया जाएगा। जिसके बाद विधानसभा स्तरीय रैली का आयोजन 11 से 20 मई तक किया जाएगा।
जिसके दौरान प्रदेश सरकार विफलताओं के साथ ही ईडी व सीबीआई के माध्यम से विपक्षी नेताओं को डराने व धमकाने के मामलों का बखान कर लोगो को जागरुक किया जाएगा। वहीं 20 से 30 मई तक अभियान के अंतिम चरण में घर-घर संपर्क अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत अभियान साहित्य का वितरण किया जाएगा, साथ ही संविधान रक्षा संकल्प द्वारा समर्थन जुटाया जाएगा। शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा ने कहा कि जिला कमेटी व शहर कमेटी के गठन के बाद ब्लाक समिति, न्याय पंचायत समिति, मंडल समिति के बाद बूथ समिति का गठन 31 अगस्त तक कर लिया जाएगा। कहा कि पीएम ने जातीय जनगणना के लिए रजामंदी तो जाहिर कर दी लेकिन इसको धरातल पर नहीं उतारा जा रहा। उन्होंने हाल में कश्मीर के पहलगाम में होने वाले आतंकी हमले के बावजूद पाकिस्तान के खिलाफ अब तक कोई एक्शन न लेने पर नाराजगी जाहिर की। इस मौके पर राजेंद्र लोधी राजू, ओमप्रकाश गिहार, पं.रामनरेश महाराज आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।