केबल जलने-फ्यूज उड़ने से बिजली के साथ पानी भी गुल
Prayagraj News - गर्मी बढ़ने के साथ बिजली विभाग की आपूर्ति व्यवस्था बिगड़ गई है। शहर के कई इलाकों में बिजली कटौती के कारण जलापूर्ति भी बाधित हो गई है। केबल में आग लगने और ओवरलोड के कारण कई मोहल्लों में बिजली और पानी...

गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली विभाग की आपूर्ति व्यवस्था चरमराने लगी है। शहर के अधिकांश इलाकों में कटौती से लोग परेशान हैं। कई मोहल्लों में रविवार को बिजली कटौती के कारण जलापूर्ति भी नहीं हो पाई। पानी के लिए भी लोग तरस गए। वहीं जिन मोहल्लों में बिजली विभाग की ओर से जंपर लगाने व तार ठीक कराने का काम चल रहा है, वहां पर अधिक कटौती से लोग परेशान हुए। कीडगंज उपकेंद्र के एडीसी चौराहे के पास रविवार सुबह आठ बजे केबल में आग लगी, जिससे कई घरों की बिजली गुल हो गई। सुबह-सुबह बिजली पानी न आने से लोग परेशान हो गए।
नलकूप नहीं चलने से पेयजल संकट उत्पन्न हो गया। एसडीओ गऊघाट दीपक कुमार ने बताया कि जल्द ही केबल को ठीक करा लिया गया। हालांकि बिजली आपूर्ति 10:30 बजे बहाल हुई। इसी तरह नूरउल्लाह रोड पर शनिवार देर रात केबल में आग लग गई, जिस कारण यहां भी करीब आधे घंटे तक आपूर्ति प्रभावित रही। तिरंगा चौराहा करेली, पहलवान तिराहा, बेनीगंज में रविवार दोपहर केबल बाक्स में आई गड़बड़ी से करीब आधे घंटे तक आपूर्ति बाधित रही। चकिया में ओवरलोड के कारण ट्रांसफॉर्मर के पास लगा फ्यूज दोपहर में दो बार उड़ा, जिससे आधे-आधे घंटे के लिए आपूर्ति बाधित हुई। वहीं गोविंदपुर में बिजली विभाग ने मरम्मत के लिए कटौती की सूचना दी थी, लेकिन बिजली आपूर्ति सुबह दस बजे से शाम सवा छह बजे तक बाधित रही। इससे बड़ी आबादी प्रभावित हुई। जिन लोगों ने सुबह पानी स्टोर नहीं किया था वह तपती गर्मी में पेयजल के लिए भी परेशान हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।