बच्चों के विवाद में संघर्ष, एक गंभीर
Bijnor News - बच्चों के बीच हुए विवाद में एक बच्चे के परिजनों ने दूसरे बच्चे के घर जाकर ईंट से हमला कर युवती को घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना मोहल्ला कोटरा...

बच्चों के बीच हुए विवाद में आरोप है कि एक बच्चे के परिजनों ने दूसरे बच्चे के घर जाकर ईंट से हमला कर एक युवती को घायल कर दिया।पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। मोहल्ला कोटरा निवासी फरहत जहां ने बताया कि मस्जिद में नमाज पढ़ने के दौरान उसके आठ वर्षीय पुत्र अदीब व बालू के 10 वर्षीय पुत्र फैज के बीच मारपीट हो गई। फैज के परिजन अदीब के घर डंडे लेकर जा पंहुचे। अदीब को घर से खींचकर मारने लगे। जब परिजनों ने विरोध किया तो एक आरोपी रिजवान ने उसकी बहन को जान से मारने की नीयत से गला दबाने का प्रयास किया।
उसके कपड़े फाड़ दिए। उसके भाई फैजान ने डंडे से प्रहार कर उसकी बहन रफत को घायल कर दिया। इतना ही नहीं आरोपियों की बहन फात्मा ने भी घर में ईंट बरसानी शुरू कर दी। उधर थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।