आरसेटी में बागवानी का 33 प्रशिक्षुओं को दिया गया प्रशिक्षण
बैंक ऑफ इंडिया आरसेटी में 13 दिनों का वाणिज्यिक बागवानी प्रशिक्षण रविवार को समाप्त हुआ। इसमें 33 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान बागवानी के उन्नत बीजों, खादों और व्यवसायीकरण के तरीकों की...

खूंटी, प्रतिनिधि। बैंक ऑफ इंडिया आरसेटी में बीते 13 दिनों से चल रही वाणिज्यिक बागवानी प्रशिक्षण का रविवार को समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आरसेटी के वरिष्ठ संकाय सदस्य सुशील कुमार उपस्थित थे। प्रशिक्षण में विभिन्न प्रखंडों के 33 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। वहीं दुमका से आयीं प्रशिक्षिका स्नेहली हेम्ब्रोम ने को वाणिज्यिक बागवानी से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। प्रशिक्षण के अंतिम में मुल्यांकन नेशनल एकेडमी ऑफ रूडसेटी के विवेकानंद भगत और नीरज गुप्ता ने किया। प्रशिक्षण के दौरान बागवानी संबंधी उन्नत बीजों और खादों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। विभिन्न मौसमी आधारित फलने वाले फल व वृक्षों की जानकारी दी गयी।
साथ ही उन्नत बीजों व पौधों को रोपने का सही तरीका बताया गया। बागवानी खेती के व्यवसायीकरण व ज्यादा मुनाफे के तरीकों की भी जानकारी दी गई। बागवानी के आधुनिकरण, विस्तारीकरण एवं व्यावसायिक रणनीति का भी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जिले के बागवानी मित्रों को एक सफल उद्यमी बनाना है। इसके अंतर्गत बाजार प्रबंधन, समस्या समाधान, बैंकिंग, बीमा योजनाओं, प्रोजेक्ट रिपार्ट की तैयारी व विभिन्न बैंकिंग, सरकारी एवं गैर मौके पर मुख्य अतिथि आरसेटी के वरिष्ठ संकाय सदस्य सुशील कुमार ने सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र सौंपा। कार्यक्रम को सफल बनाने में आरसेटी के संजय कुमार, सतनाम कंडुलना, निर्मल हेमरोम, जितेंद्र महतो आदि ने सराहनीय योगदान दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।