Controversy Over Anti-Romeo Squad s Arrest of Young Couple in Symbavali रास्ते में बातचीत कर रहे युवक युवती को एंटी रोमियो टीम ने थाने पहुंचाया, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsControversy Over Anti-Romeo Squad s Arrest of Young Couple in Symbavali

रास्ते में बातचीत कर रहे युवक युवती को एंटी रोमियो टीम ने थाने पहुंचाया

Hapur News - रविवार को रेलवे रोड पर एक युवक और युवती को एंटी रोमियो स्क्वाड ने बिना किसी वजह के पकड़ लिया और थाने में बैठा दिया। पुलिस की इस कार्रवाई पर लोग सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि भारतीय संविधान के अनुसार किसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 4 May 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
रास्ते में बातचीत कर रहे युवक युवती को एंटी रोमियो टीम ने थाने पहुंचाया

रेलवे रोड पर रविवार को एक युवती और एक युवक आपस में बातचीत कर रहे थे, इसी दौरान वहां पर पहुंची एंटी रोमियो स्क्वाड ने दोनों को पकड़ लिया और बिना किसी वजह के थाने में बैठा दिया। जिसके बाद दोनों के परिजनों को थाने बुलाया और उनको सुपुर्दगी में सौंप दिया। पुलिस की कार्यशैली पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। भारतीय संविधान में साफ तौर पर उल्लेखनीय है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी स्थान पर आ जा सकता है। साथ ही उसको किसी भी व्यक्ति से बातचीत करने की आजादी है। लेकिन सिंभावली पुलिस की एंटी स्क्वाड टीम ने एक युवक और युवती को रास्ते में बातचीत करते हुए पकड़ लिया।

जैसे दोनों ने रास्ते में बातचीत करने में कानून व्यवस्था में खलल डाल दिया हो। पुलिस टीम ने दोनों को हिरासत में ले लिया और थाने पहुंचा दिया। जिसके बाद दोनों के परिजनों को बुलाया और उनको सुपुर्द कर दिया। बता दें कि इस तरह की पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से लोगों में चर्चा बनी हुई है। युवाओं का कहना है कि यदि इस तरह से पुलिस बिना किसी वजह के सडक़ों पर घूमने वाले लोगों को इस तरह से पकडकऱ ले जाएगी, तो पुलिस मित्र की बजाए एक दहशत का माहौल बनेगा। इस तरह से पुलिस द्वारा बिना किसी थाने ले जाना गलत है। स्थानीय लोगों ने कहा कि रोजाना सुबह शाम को कई असमाजिक तत्व कोचिंग सेंटर और अन्य शिक्षण संस्थाओं के पास बाइक पर हुड़दंग करते हैं, उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। थानाध्यक्ष सुमित तोमर का कहना है कि एंटी रोमियो स्क्वाड टीम द्वारा दोनों से पूछताछ की गई तो दोनों अभद्र व्यहवार किया, जिसके बाद दोनों को थाने लाया गया और बाद में दोनों के परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। ----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।