Mother-Son Injured in Accident Involving Tempo and Bike in Jhajharpur ऑटो व बाइक की टक्कर में मां -बेटा जख्मी, रेफर, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMother-Son Injured in Accident Involving Tempo and Bike in Jhajharpur

ऑटो व बाइक की टक्कर में मां -बेटा जख्मी, रेफर

झंझारपुर में सुखेत चौक पर रविवार को टेम्पू और बाइक की टक्कर में मां-बेटा घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बेटे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मधुबनी सदर अस्पताल रेफर किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 4 May 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
ऑटो व बाइक की टक्कर में मां -बेटा  जख्मी, रेफर

झंझारपुर, निज संवाददाता। झंझारपुर थाना चौक से बेलौंचा जाने वाली पथ में रविवार को सुखेत चौक पर टेम्पू और बाइक के बीच टक्कर हो गई। इसमें बाइक पर सवार मां-बेटा घायल हो गये। उधर से गुजर रही झंझारपुर थाना के 112 की पुलिस टीम ने घायल दोनों मां बेटा को उठाकर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया है। जहां बेटा की हालत गंभीर देख चिकत्सिक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकत्सिा के लिए मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। बतौर चिकत्सिक ड्यूटी पर मौजूद डॉ नंद कुमार यादव ने बताया कि दोनों मां बेटा की पहचान लखनौर थाना के नेमुआ गांव निवासी मो. फिरोज की पत्नी नजमुन खातून एवं 23 वर्षीय पुत्र मो अमानत के रूप में हुई है।

मो. अमानत के गले में गहरा जख्म है और उसके सिर में भी सूजन आया है। गला के जख्म का स्टीच कर मरहम पट्टी कर दिया गया है और उसे बेहतर चिकत्सिा के लिए रेफर किया गया है। जबकि मां नजमुन खातून को ज्यादा चोट नहीं दिखी है। इधर झंझारपुर थाना के 112 पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे एएसआई गजेंद्र कुमार ने बताया कि टक्कर होने के बाद टेम्पू को घटनास्थल पर ही छोड़ कर चालक भाग गया। टेम्पू को जब्त कर थाना पर लाकर खड़ा किया गया है। नजमुन खातून ने बताया कि उसका कुछ ही दिन पहले झंझारपुर के एक निजी अस्पताल में बच्चेदानी का ऑपरेशन हुआ था। रविवार को वह बेटा के साथ उसी निजी अस्पताल में दिखाने आई और दिखाने के बाद मेडिसिन लेकर पुत्र के साथ बाइक पर वापस घर जा रही थी। सुखेत चौक पर सामने से तेजी से आ रही टेम्पू ने टक्कर मार दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।