कुत्तों के हमले से हिरन घायल
Bareily News - कुत्तों के हमले से हिरन घायल कुत्तों के हमले से हिरन घायल कुत्तों के हमले से हिरन घायल कुत्तों के हमले से हिरन घायल कुत्तों के हमले से हिरन घायल

नवाबगंज। रविवार दोपहर एक हिरण ज्योरा मकरंदपुर के पास खेतों में घूम रहा था। उसे वहां देख जंगली कुत्तों ने उस पर हमला कर उसे नोच डाला। जिससे वह घायल हो गया। कुत्तों से खुद को बचाकर वह दौड़ता हुआ गांव के राम सनेही राठौर के घर के अंदर आ गया। उसके पीछे-पीछे दौड़ते कुत्ते भी उनके घर तक पहुंच गए। वहां कुत्तों के झुंड को देख गांव के बाबूराम मौर्य, लालाराम शर्मा आदि ने लाठी-डंडे लेकर कुत्तों को वहां से भगाकर हिरण की जान बचाई। ग्रामीणों ने हिरण का प्राथमिक उपचार किया। सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। वन रक्षक लवकुश और मानसिंह घायल हिरन को साथ ले गए।
वन कर्मी घायल हिरण का उपचार करा रहे हैं। फोटो कैप्शन: फोटो-1 घायल हिरन को पकड़े ग्रामीण।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।