बुकलाना नहर पटरी पर तेंदुआ और शावक होने से ग्रामीणों में हडक़ंप
Hapur News - - ग्रामीणों में बैचेनी का माहौल, पिंजरा लगवाने की मांग उठाई ने हमला करने का प्रयास किया। जिसके बाद रविवार को सूचना पर पहुंची वन विभाग टीम ने जंगलों म

गांव बुकलाना में नहर पटरी पर शनिवार की रात को बाइक पर सवार दो युवकों पर तेंदुए और शावक ने हमला करने का प्रयास किया। जिसके बाद रविवार को सूचना पर पहुंची वन विभाग टीम ने जंगलों में तेंदुए और शावकों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, गांव के लोगों ने तेंदुए और शावक को पकड़वाने के लिए पिंजरे लगाने की मांग की है। भगवानपुर निवासी जावेद ने बताया कि वह सिंभावली में एक मेडिकल स्टोर का संचालन करते हैं। शनिवार की रात को वह स्टोर को बंद कर अपने भाई आजाद के साथ घर लौट रहा था। जैसे ही उनकी बाइक बुकलाना नहर पटरी पर पहुंची तो सामने से अचानक तेंदुए और शावक आ गए, जो बाइक को देख हमला करने का प्रयास करने लगे।
इतना ही नहीं, तेंदुए और शावक ने दहाडऩा भी शुरू कर दिया। दोनों युवक भयभीत होकर वहां से भाग निकले और आबादी में पहुंचकर जान बचाई और राहत की सांस ली। बता दें कि सिंभावली क्षेत्र में पहले भी जंगल में बसपा नेता धर्म सिंह व बक्सर निवासी अनवर मलिक की पत्नी शाहना मलिक और समेत किसान पर हमला हो चुका है। वहीं, महिला कुंतेश देवी अपने पति बोबी के साथ बाइक पर जा रहे थे, तभी नहर पटरी पर तेंदुआ दिखाई दिया था, जिससे उनके होश उड़ गए थे। गांव के आसपास में तेंदुआ और शावक होने की सूचना से किसानों के होश उड़े हुए हैं, जिससे वह अपने खेतों पर जाने में भी कतरा रहे हैं। लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। रविवार को सूचना पर पहुंची वन विभाग टीम ने ग्रामीणों के साथ जंगल में कई स्थानों पर कांबिंग की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। जिस पर ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगवाने की मांग उठाई है। वन क्षेत्राधिकारी करन सिंह ने बताया कि टीम को भेजकर तलाश कराई गई है, फिलहाल तेंदुआ नहीं मिल पाया है। उच्चाधिकारियों से वार्ता कर पिंजरा लगाने का प्रयास किया जाएगा। -------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।