डीएल नियम ने पत्रकारों को किया मायूस, प्रशासन जीता
नगर के हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में सद्भावना क्रिकेट मुकाबले में बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम लागू हुआ। पत्रकार इलेवन को डीएम इलेवन से 12 रन से हार का सामना करना पड़ा। पत्रकार इलेवन के कप्तान...

नगर के हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में रविवार को हुए सद्भावना क्रिकेट मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम ने पत्रकार इलेवन को मायूस कर दिया। बारिश से प्रभावित मैच में डीएम इलेवन को 12 रन से जीत मिली। पत्रकार इलवेन के कप्तान मुकेश सक्टा और डीएम इलेवन के सागर बिष्ट को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। सद्भावना क्रिकेट मुकाबले को लेकर प्रशासन, पुलिस और पत्रकारों में उत्साह रहा। टॉस पत्रकार इलेवन ने जीता और बल्लेबाजी का फैसला लिया। पत्रकार इलेवन के कप्तान मुकेश सक्टा के नाबाद 50 और उपकप्तान संतोष बिष्ट के 12 रन की मदद से टीम ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए।
राहित कार्की ने 10 और वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखर द्विवेदी ने नौ रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएम इलेवन शुरुआत से ही लड़खड़ा गई, लेकिन सागर बिष्ट के शानदार 29 गेंद में 51 रन व दो विकेट, डीएम आलोक कुमार पांडेय के 19 और एसएसपी देवेंद्र पींचा के छह रन बनाने के साथ एक विकेट लेने से डीएम इलेवन का स्कोर 15 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 107 रन पहुंच गया। मोहित अधिकारी ने दो विकेट लिए। डीएम इलेवन को 19 रन की दरकार थी और चार विकेट शेष थे। इस बीच बारिश ने रोमांचक मुकाबले में खलल डाल दिया। डकवर्थ लुईस नियम के तहत पत्रकार इलेवन को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा। डीएम व एसएसपी ने सभी का अभार जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।