Rain Interrupts U19 Cricket League Final Ranikhet Teams Joint Winners रानीखेत क्रिकेटर्स एवं क्लब क्रिकेट लीग के संयुक्त विजेता , Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsRain Interrupts U19 Cricket League Final Ranikhet Teams Joint Winners

रानीखेत क्रिकेटर्स एवं क्लब क्रिकेट लीग के संयुक्त विजेता

अल्मोड़ा में चल रही अंडर 19 क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। रानीखेत क्रिकेटर्स को 265 रन पर आउट करने के बाद, रानीखेत क्लब ने 13 रन बनाए। मानव को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSun, 4 May 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
रानीखेत क्रिकेटर्स एवं क्लब क्रिकेट लीग के संयुक्त विजेता

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के तत्वावधान में नर सिंह में चल रही अंडर 19 क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। बाद में रानीखेत क्रिकेटर्स और रानीखेत क्लब को संयुक्त रूप से विजेता ट्रॉफी दी गई। फाइनल मुकाबले में रानीखेत क्लब ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और 39.5 ओवर में 265 रन में रानीखेत क्रिकेटर्स को आउट कर दिया। रानीखेत क्रिकेटर्स के मयंक ने 56 रन और शब्द ने 41 रन बनाए। 266 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रानीखेत क्लब की टीम ने 4.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान 13 रन बनाए।

जिसके बाद बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया। मानव को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट एवं सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार दिया गया, जबकि हर्षवर्धन को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि कमांडेंट कुमाऊं एवं नागा रेजिमेंट संजय कुमार यादव ने खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे। यहां क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के संरक्षक संजय मेहरा, अनिल गोयल, अध्यक्ष हरीश मनराल, उपाध्यक्ष हेमंत बिष्ट, सचिव हर्ष गोयल, उप सचिव धीरज वर्मा, कोषाध्यक्ष उमेश बिष्ट, पंकज जोशी, दीप उपाध्याय, दीपक मेहरा, महेंद्र बिष्ट एवं तरुण साह आदि मौजूद रहे। विजय और सूरज ने निर्णायक तथा रोहित ने स्कोरर की भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।