रानीखेत क्रिकेटर्स एवं क्लब क्रिकेट लीग के संयुक्त विजेता
अल्मोड़ा में चल रही अंडर 19 क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। रानीखेत क्रिकेटर्स को 265 रन पर आउट करने के बाद, रानीखेत क्लब ने 13 रन बनाए। मानव को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और...
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के तत्वावधान में नर सिंह में चल रही अंडर 19 क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। बाद में रानीखेत क्रिकेटर्स और रानीखेत क्लब को संयुक्त रूप से विजेता ट्रॉफी दी गई। फाइनल मुकाबले में रानीखेत क्लब ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और 39.5 ओवर में 265 रन में रानीखेत क्रिकेटर्स को आउट कर दिया। रानीखेत क्रिकेटर्स के मयंक ने 56 रन और शब्द ने 41 रन बनाए। 266 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रानीखेत क्लब की टीम ने 4.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान 13 रन बनाए।
जिसके बाद बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया। मानव को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट एवं सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार दिया गया, जबकि हर्षवर्धन को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि कमांडेंट कुमाऊं एवं नागा रेजिमेंट संजय कुमार यादव ने खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे। यहां क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के संरक्षक संजय मेहरा, अनिल गोयल, अध्यक्ष हरीश मनराल, उपाध्यक्ष हेमंत बिष्ट, सचिव हर्ष गोयल, उप सचिव धीरज वर्मा, कोषाध्यक्ष उमेश बिष्ट, पंकज जोशी, दीप उपाध्याय, दीपक मेहरा, महेंद्र बिष्ट एवं तरुण साह आदि मौजूद रहे। विजय और सूरज ने निर्णायक तथा रोहित ने स्कोरर की भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।